Edited By PTI News Agency,Updated: 03 Feb, 2023 07:13 PM

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के समूह ‘क्वाड’ के नेताओं ने ‘दुष्प्रचार’ के माध्यम से इस समूह को बदनाम करने के प्रयासों का संज्ञान लिया है तथा वे सकारात्मक एवं रचनात्मक एजेंडे पर...
नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के समूह ‘क्वाड’ के नेताओं ने ‘दुष्प्रचार’ के माध्यम से इस समूह को बदनाम करने के प्रयासों का संज्ञान लिया है तथा वे सकारात्मक एवं रचनात्मक एजेंडे पर दृढ़ रहने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उनसे सवाल किया गया था कि क्या सरकार ने ‘क्वाड’ को लेकर चीन के विरोध का संज्ञान लिया है?
मुरलीधरन ने कहा, ‘‘क्वाड के नेताओं ने ‘दुष्प्रचार’ के माध्यम से इस समूह को बदनाम करने के प्रयासों का संज्ञान लिया है। वे सकारात्मक एवं रचनात्मक एजेंडे पर दृढ़ रहने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, आपूर्ति श्रृंखला, संपर्क एवं अवसंरचना, शिक्षा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में विभिन्न कदमों के क्रियान्वयन के लिए कार्य समूहों और दूसरी व्यवस्थाओं का गठन किया गया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।