Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Mar, 2023 12:52 PM

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) भारत में बिजली की खपत इस साल फरवरी में सालाना आधार पर नौ फीसदी से अधिक बढ़कर 117.84 अरब यूनिट रही।
नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) भारत में बिजली की खपत इस साल फरवरी में सालाना आधार पर नौ फीसदी से अधिक बढ़कर 117.84 अरब यूनिट रही।
बिजली की खपत में मजबूत वृद्धि फरवरी में आर्थिक गतिविधियों के तेजी से बढ़ने का संकेत देती है।
विशेषज्ञों के मुताबिक आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ ही तापमान बढ़ने से मार्च में बिजली की खपत में अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2022 में बिजली की खपत 108.03 अरब यूनिट थी।
फरवरी 2023 में किसी एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर 209.66 गीगावाट हो गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।