सितम्बर महीने के व्रत-त्यौहार आदि

Edited By ,Updated: 03 Sep, 2015 11:21 AM

article

1. सितम्बर : मंगलवार : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, बहुला चतुर्थी व्रत, अङ्गंर की गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात 8 बज कर 48 मिनट पर उदय होगा, कज्जली तृतीया व्रत, मध्यरात्रि बाद 4 बजकर 49 मिनट पर पंचक समाप्त; 3 : वीरवार : चंदन षष्ठी व्रत, हल षष्ठी...

1. सितम्बर : मंगलवार : संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत, बहुला चतुर्थी व्रत, अङ्गंर की गणेश चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात 8 बज कर 48 मिनट पर उदय होगा, कज्जली तृतीया व्रत, मध्यरात्रि बाद 4 बजकर 49 मिनट पर पंचक समाप्त; 3 : वीरवार : चंदन षष्ठी व्रत, हल षष्ठी व्रत; 4 : शुक्रवार : श्री शीतला सप्तमी व्रत; 5 : शनिवार : श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत, चंद्रमा रात्रि 11 बज कर 52 मिनट पर उदय होगा, भगवान श्री कृष्ण जी की जयंती, श्री कृष्ण अवतार महोत्सव, गोकुल अष्टमी, दश महाविद्या श्री महाकाली आद्याकाली जयंती, संत ज्ञानेश्वर जी की जयंती, मासिक काल अष्टमी व्रत, सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन जी  की जयंती, शिक्षक दिवस, मेला रामबन, नासिक कुम्भमहापर्व की विशेष स्नान तिथि; 6 : रविवार : श्री गुग्गा नवमी, श्री नंद महोत्सव, श्री गोकुल अष्टमी महोत्सव, मेला बद्राल; 7 : सोमवार: गुरु (बृहस्पति) तारा पूर्व में उदय होगा; 8 : मंगलवार : अजा एकादशी व्रत, स्वामी श्री शिवानंद  जी की जयंती, जया एकादशी; 10 : वीरवार : प्रदोष व्रत, श्री कैलाश यात्रा, पर्युषण प्रारंभ (जैन पर्व), श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय (पिहोवा, हरियाणा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि; 11 : शुक्रवार : मासिक शिवरात्रि व्रत, अधोरा चतुर्दशी व्रत, डाकिनी चतुर्दशी; 13 : रविवार : कुम्भ, सिंहस्थ महापर्व, नासिक-महाराष्ट्र में स्नान की प्रमुख तिथि, संत महात्माओं की प्रमुखशाही यात्रा भी इसी दिन निकलेगी, स्नानदान आदि की भाद्रपद की अमावस, पिठौरी अमावस, कुशोत्पाटिनी (कुशाग्रहणी) अमावस, लोहार्गल यात्रा, रानी सती मेला (झुंझुनूं), मेला बाबा सुथरेशाह (दिल्ली), खंडग्रास सूर्य ग्रहण (नोट-यह ग्रहण भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा); 14 : सोमवार : भाद्रपद शुक्ल पक्ष प्रारंभ, राष्ट्रभाषा ‘हिन्दी’ दिवस, श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रथम  प्रकाश उत्सव; 15: मंगलवार : चंद्रदर्शन, सामवेदियों का उपाकर्म, मेला श्री गोसाईंआणा (कुराली); 16 : बुधवार: हरि तालिका तृतीया व्रत, गौरी तृतीया व्रत (गौरी तीज), श्री वाराह अवतार जयंती, श्री गुरु अमरदास जी एवं गुरु श्री रामदास जी का ज्योति जोत समाए दिवस, मुसलमानी महीना जिल्हिज शुरू, नासिक-महाराष्ट्र में ‘कुम्भ महापर्व’ स्नान की मुख्य तिथि; 17 : वीरवार: सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, कलंक चौथ (पत्थर चौथ), नोट : इस दिन चंद्रमा न देखें (चंद्र दर्शन निषिद्ध है), चंद्रमा रात्रि 8 बजकर 56 मिनट पर अस्त होगा , श्री गणेश जी का जन्म महोत्सव, श्री गणेश जी की उत्पत्ति, दोपहर 12 बज कर 19 मिनट पर सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेगा, सूर्य की कन्या संक्रांति एवं आश्विन महीना प्रारंभ, संक्रांति का पुण्यकाल सूर्योदय से सारा दिन है, श्री विश्वकर्मा पूजन, नासिक ‘कुम्भ महापर्व’ की विशेष स्नान तिथि हरि तालिका चतुर्थी व्रत, मेला श्री गणेश उत्सव (मंडी, हिमाचल प्रदेश), संवतसरी (जैन महापर्व), मेला श्री भैणी साहिब जी; 18 : शुक्रवार : ऋषि पंचमी, नासिक कुंभ महापर्व की विशेष स्नान तिथि, श्री सिद्ध पीठ आधीश्वर स्वामी शंकर आश्रम जी महाराज पूज्यपाद प्रात: स्मरणीय श्री दंडी स्वामी जी महाराज का निर्वाण दिवस उत्सव (लुधियाना, पंजाब), मेला पट्ट (मेला पात, भद्रवाह) जम्मू-कश्मीर; 19 : शनिवार : सूर्य षष्ठी व्रत, मेला श्री बलदेव छठ (पलवल), श्री कालू निर्वाण दिवस (जैन), यात्रा श्री मणिमहेश; 20 : रविवार : श्री मुक्ता भरण सप्तमी, संतान सप्तमी, अपराजिता सप्तमी व्रत; 21 : सोमवार : श्री राधाष्टमी, 16 दिनों के श्री महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ, लक्ष्मी पूजा  श्री दधीचि जयंती, श्री दुर्गाष्टमी व्रत, मेला बरसाणा, स्वामी हरिदास जयंती (वृंदावन), श्री नारायण गुरु जी का समाधि दिवस (केरल); 22 : मंगलवार: श्री चंद्रनवमी, श्री चंद जी महाराज की जयंती (उदासीन सम्प्रदाय महोत्सव), अदुख नवमी, श्री भागवत कथा सप्ताह प्रारंभ, आचार्य श्री तुलसी जी का पट्टारोहण दिवस (जैन) पर्व, श्री गुरु नानक देव जी ज्योति जोत समाए; 23 :  बुधवार : सूर्य ‘सायण’ तुला राशि में प्रवेश करेगा, राष्ट्रीय महीना आश्विन प्रारंभ, सूर्य ‘दक्षिण गोल’ में प्रवेश करेगा, विषुव दिवस (केरल महापर्व); 24 : वीरवार : पद्मा एकादशी व्रत, श्री विष्णु करवट परिवर्तन उत्सव, श्रवण द्वादशी, फूलडोल महोत्सव एवं जलझूलनी मेला श्री चारभुजा नाथजी (गढ़वोर, मेवाड़);  25 : शुक्रवार : प्रदोष व्रत, श्रीवामन जयंती, दश महाविद्या श्री भुवनेश्वरी देवी जी की जयंती, ईदुलज्जुहा (बकरीद) मुस्लिम पर्व, मेला वामन द्वादशी (अम्बाला एवं पटियाला), सायं 3 बजकर 35 मिनट पर पंचक प्रारंभ; 26 : शनिवार: आचार्य श्री भिक्षुजी का निर्वाण दिवस (जैन); 27 : रविवार : श्री सत्य नारायण व्रत, श्री अनंत चतुर्दशी व्रत, मेला श्री अनंत चौदश बाबा सोढल जी, श्री गणपति विसर्जन महोत्सव, नारायण गुरु देव जी की जयंती, मेला छपार पंजाब, प्रोष्ठपदी पूर्णिमा का श्राद्ध, शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह का जन्म दिवस; 28 : सोमवार : स्नानदान आदि की भाद्रपद की पूर्णिमा, खग्रास चंद्रग्रहण जो भारत में केवल राजस्थान-गुजरात के पश्चिमी भाग  में चंद्र अस्त से पहले सिर्फ 9 मिनट के लिए ही देखा जा सकेगा, 3 घंटे 20 मिनट का यह ग्रहण प्रात: 6 बजकर 37 मिनट पर प्रारंभ होकर प्रात: 9 बज कर 57 मिनट पर समाप्त होगा (सोमवार को चंद्रग्रहण होने से यह ‘चूड़ामणि’ चंद्रग्रहण है), नोट : इस ग्रहण का सूतक एवं प्रभाव केवल वही होगा जिन स्थानों पर यह ग्रहण नजर आएगा, पितृपक्ष (महालया) श्राद्धपक्ष  प्रारंभ, प्रतिपदा (एकम) तिथि वालों का श्राद्ध, मेला श्री गोईंदवाल साहिब  (तरनतारन, पंजाब); 29: मंगलवार: द्वितीया (दूज) तिथि वालों का श्राद्ध, आश्विन कृष्ण पक्ष प्रारंभ, सायं 3 बजे पंचक समाप्त;  30 : बुधवार:  तृतीया (तीज) तिथि वालों का श्राद्ध।   

 -पंडित कुलदीप शर्मा ज्योतिषी, 15 रणजीत नगर, स्ट्रीट नं.1, पुडा आफिस के सामने, फिरोजपुर रोड, लुधियाना 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!