हेलिकॉप्टर मुद्दा : CBI त्यागी और पूर्व उप वायु सेना प्रमुख गुजराल से पूछताछ करेगी

Edited By ,Updated: 30 Apr, 2016 02:08 AM

chopper issue cbi questioned tyagi and former deputy air force chief said gujral

सीबीआई ने पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी और पूर्व उप वायु सेना प्रमुख जे एस गुजराल को अगस्ता ...

नई दिल्ली :सीबीआई ने पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी और पूर्व उप वायु सेना प्रमुख जे एस गुजराल को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में कथित भ्रष्टाचार की जांच के सिलसिले में तलब किया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जहां एयर मार्शल (सेवानिवृत्त)गुजराल को कल पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा गया है, वहीं त्यागी से सोमवार को पूछताछ की जाएगी।  
 
दोनों से 2013 में विस्तार से पूछताछ की गई थी लेकिन नए दौर के पूछताछ की आवश्यकता एक इतालवी अदालत के सात अप्रैल के आदेश के बाद हुई। मिलान की अपीलीय अदालत ने इस बात का ब्योरा दिया है कि कैसे हेलिकॉप्टर निर्माता फिनमेकैनिका और अगस्ता वेस्टलैंड ने सौदा हासिल करने के लिए बिचौलियों के जरिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत दी। अदालत ने अपने आदेश में कई बिंदुओं पर त्यागी के नाम का उल्लेख किया है।  
 
सीबीआई को मिलान की अदालत के आदेश की प्रति मिल गई है जिसके आधार पर उसने त्यागी और गुजरात से पूछताछ करने के लिए नई प्रश्नावली तैयार की है। त्यागी ने अपने खिलाफ आरोपों का खंडन किया है और दावा किया कि सीमा को कम करने का फैसला गुजराल समेत वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह ने किया था। 
 
सीबीआई ने अब तक कहा है कि गुजराल से एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई है लेकिन इस बात पर चुप्पी साध ली कि क्या उनका दर्जा वही बरकरार रहेगा। सीबीआई ने मामले में त्यागी और 13 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें त्यागी के रिश्ते के भाई और यूरोपीय बिचौलिए भी शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!