Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Aug, 2024 01:15 PM
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में उत्तरप्रदेश के सोरों से कांवड़ में गंगाजल भरकर लौट रहे एक कांवड़िये की बिजली के खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत हो गई। बागचीनी पुलिस सूत्रों के अनुसार हरज्ञानपुरा निवासी पुरम कुशवाह कांवड़ लेकर बीती रात आगरा...
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में उत्तरप्रदेश के सोरों से कांवड़ में गंगाजल भरकर लौट रहे एक कांवड़िये की बिजली के खंभे के संपर्क में आने से करंट लगने से मौत हो गई। बागचीनी पुलिस सूत्रों के अनुसार हरज्ञानपुरा निवासी पुरम कुशवाह कांवड़ लेकर बीती रात आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम सिकरौदा के समीप साथी कांवड़िये के साथ कांवड़ की संध्या वंदन कर रहा था। इसी दौरान पुरम कुशवाह सड़क किनारे लगे बिजली के पोल के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों का चरण वंदना करेंगे। शाम को ओम पुल पर भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी। प्रशासन ने सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली हैं।गौरतलब है कि हरिद्वार में कांवड़ मेला चल रहा है। अभी तक करीब डेढ़ करोड़ कांवड़िये गंगाजल लेकर हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं।
तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचेंगे। सीएम धामी कांवड़ियों का चरण वंदना करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया अलग अलग चरणों में कांवड़ियों पर हरकी पैड़ी से लेकर नारसन बॉर्डर पर हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए जाएंगे। शाम को ओम पुल पर भजन संध्या आयोजित होगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।