सोशल मीडिया पर चीन का बॉयकाट

Edited By ,Updated: 04 Oct, 2016 12:09 AM

social media against china

चीन ने ब्रहमपुत्र नदी का पानी रोककर पूर्वी भारत समेत बांग्लादेश में पानी की समस्या पैदा कर दी है। चीन...

नई दिल्ली: चीन ने ब्रहमपुत्र नदी का पानी रोककर पूर्वी भारत समेत बांग्लादेश में पानी की समस्या पैदा कर दी है। चीन ने यह कदम तब उठाया जब भारत पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते की समीक्षा कर रहा है। चीन का यह कदम पाकिस्तान के गृहमंत्री के उस बयान की पुष्टि करता है जब उन्होंने कहा था कि अगर भारत ने पानी रोकने की कोशिश की तो चीन ब्रहमपुत्र नदी का पानी रोक देगा, चीन ने पाक के इस बयान के कुछ दिन बाद ही भारत का पानी रोक दिया।

सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम
सोशल मीडिया पर लोग चीन के इस कदम का कड़ा विरोध कर रहे हैं तथा लोगों से अपील कर रहें हैं कि दीवाली के अवसर पर चीन निर्मित किसी भी सामान का बहिष्कार करें। चीन इलैक्ट्रानिक सामान का सबसे बड़ा निर्यातक देश है और भारत उसका सबसे बड़ा बाजार है। अगर भारत चीनी सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार करता है तो उसे करोड़ों डॉलर का नुकसान होगा। जिसे ब्रह्मपुत्र नदी के पानी रोके जाने का सबक सिखाया जा सकता है। चीन के साथ भारत का कुल व्यापार 70,717 मिलियन डॉलर का है। भारत चीन से 9010 मिलियन डॉलर का आयात करता है और 6170 मिलियन डॉलर का निर्यात करता है। भारत -चीन के बीच 2012 से लगातार व्यापार में गिरावट दर्ज की गई है।

चीन को ऐसे सबक सिखाएगा भारत
सोशल मीडिया पर लोग चाइनीज सामन का बहिष्कार कर रहे हैं तथा सभी देशवासियों से इसका विरोध करने का अनुरोध कर रहे हैं। चीन भारत में सस्ते इलेक्ट्रॉनिक सामन बेचकर भारतीय उद्योग जगत को भारी नुकसान पंहुचाता है इसका सीधा असर हमारी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है। सोशल मीडिया के जरिए लोग आह्वान कर रहे हैं कि इस बार दीवाली पर चीन की सस्ती लाइट, लैंप,सस्ते चाइनीज पटाखे इत्यादि सभी इलैक्ट्रानिक सामान का बहिष्कार करें जिसे काफी लोग शेयर भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग चाइनीज समान को लेकर अपनी राय भी दे रहे हैं आइए देखते हैं लोगों की प्रतिक्रियाएं- 

Jiya Thakur हर हिंदुस्तानी ये जान ले की जब वो चाइना का समान लेता तब उसके इस कदम से वो आने वाले कल के लिए गुलामी खरीदता है इसलिए कृपया ध्यान दे हज़ारो बलदानी के बाद जो आज़ादी मिली उसे बचाये नही तो वक़्त किसी को माफ़ न करेगा।।।
हर जिले मे एक आंदोलन किया जाए "
"न उपयोग करेंगे न करने देंगे" jai hind jai bharat

Vasu Dev हर सच्चा भारतीय कसम खा ले एक भी चीनी आइटम का माल नहीं खरीदना है सिर्फ भारतीय सामान ही खरीदेंगे इससे हमारे देश के लोगों को रोजगार मिलेगा और यह गंदे चीनी सामान से हमारा पैसा भी बचेगा और इस चाइना को सबक भी मिलेगा

Kuldeep Singh Negi मै भारत माता की कसम खाता हूँ जब तक मेरे शरीर मे शाँस रहेगी मै चीन निर्मित कोई बस्तु नही खरीदना तो दूर देखूगा भी नही ।

विजय कृष्ण पांडेय चीन की अर्थव्यवस्था का 50 % से
अधिक का आधार भारतीय बाजार 
ही है।
चीनी उत्पादों का बहिष्कार करके
देशभक्ति का परिचय दें।

Manish Kumar अगर हम यह chaina का material आज से ही ना खरीदें। तो chaina के साथ लड़ाई लड़ने की जरूरत नहीं है। यह खुद ही हार जायेगा। 
यह लड़ाई पूरा देश लङेगा 
✌jai hind 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!