सर्जिकल स्ट्राइक: UGC सर्कुलर पर सरकार ने दी सफाई, इच्छा पर है निर्भर

Edited By pooja,Updated: 21 Sep, 2018 04:20 PM

surgical strike ugc circular is dependent on the will

यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्चतर शिक्षण संस्थानों को गुरुवार यानी 29 सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाने के निर्देश दिए हैं। अब यूजीसी के इस...

नई दिल्ली: यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्चतर शिक्षण संस्थानों को गुरुवार यानी 29 सितंबर को ‘सर्जिकल स्ट्राइक दिवस’ मनाने के निर्देश दिए हैं। अब यूजीसी के इस आदेश पर विवाद को देखते हुए सरकार ने सफाई दी है। मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह सर्कुलर संस्थानों के लिए अनिवार्य नहीं है। यह उनकी इच्छा पर निर्भर करता है।

 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 19 तारीख को सभी कुलपतियों को पत्र लिखकर सभी विश्वविद्यालयों में 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक दिवस मनाने का सुझाव दिया था। जावेड़कर ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के दिन नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की परेड हो और छात्रों को यह बताया जाए कि किस तरह हमारे जवान देश की रक्षा करते हैं, लाखों छात्र और संस्थान इसे सुनना चाहते है। यह सेना की गरिमा बढ़ाने और सर्जिकल स्ट्राइक की विशेषता बताने के लिए है।  

सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में कांग्रेस के आरोपों की तरफ ध्यान दिलाए जाने पर  जावेड़कर ने कहा, "हम कांग्रेस के आरोपों का खंडन करते हैं। हम कोई राजनीतिकरण नहीं कर रहे हैं, बल्कि छात्रों को केवल यह बता रहे हैं कि सेना किस तरह देश की रक्षा करती है और लाखों छात्र यह जानना चाहते हैं।"

 

गौरतलब है कि यूजीसी ने अपने सचिव रजनीश जैन का पत्र जारी कर सभी विश्वविद्यालयों को परिपत्र भेजा है, जिसमें कॉलेजों को कहा गया है कि वे पूर्व सैनकों को बुलाकर छात्रों को यह बताएं कि किस तरह सेना सीमा की रक्षा करती है। छात्रों को यह भी कहा गया है कि वे सैनिकों को पत्र लिखकर या शुभकामना कार्ड भेजकर उनका मनोबल बढ़ाएं और इस बारे में फोटो आदि सोशल मीडिया और पत्र सूचना कार्यलय की वेबसाइट पर अपलोड भी करें। यह पहला मौका है, जब इस तरह का परिपत्र सरकार ने जारी किया है। इस बीच, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक का भी राजनीतिकरण कर रही है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!