रैगिंग का सनसनीखेज मामलाः MBBS छात्रों के मुंडवाए सिर

Edited By Sonia Goswami,Updated: 30 Aug, 2018 01:26 PM

mbbs students head shaved in college

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के मोतीलाल नेहरू मैडीकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रथम वर्ष के छात्रों को मुर्गा बनाकर उनकी पिटाई की गई और कई छात्रों के सिर भी मुंडवा दिए गए।

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के मोतीलाल नेहरू मैडीकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रथम वर्ष के छात्रों को मुर्गा बनाकर उनकी पिटाई की गई और कई छात्रों के सिर भी मुंडवा दिए गए।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक मोतीलाल नेहरू मैडीकल कॉलेज में जूनियर छात्रों के साथ बदसलूकी की गई। रैगिंग करते वक्त उन्हें मुर्गा बनाया गया। मना करने पर उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई और कई मैडीकल छात्रों के सिर भी मुंडवा दिए गए।

PunjabKesari

दरअसल, मैडीकल कॉलेज में छात्रों की क्लासेस 20 अगस्त से शुरू हुई हैं और बीच में बकरीद की छुट्टी के बाद मंगलवार को फिर से क्लास थी। सुबह से ही नए छात्रों को फरमान दिया गया कि वह सीनियर्स के सामने निकलते वक्त शर्ट की तीसरी बटन देख कर के चलें यानी कि सर झुका कर चलें।

 

फरमान के मुताबिक जिन छात्रों ने ऐसा नहीं किया। उनके साथ बेहद बुरा बर्ताव किया गया। पहले सजा के तौर पर उन्हें मुर्गा बनाया गया और जिन्होंने ऐसा नहीं किया उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई। रैगिंग से पीड़ित एक छात्र ने अपने पिता से आपबीती सुनाई, जिसके बाद पिता ने पुलिस से शिकायत करने को कहा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!