घर के पारिवारिक सदस्यों की उम्र कम करता है ये वास्तुदोष

Edited By ,Updated: 07 Aug, 2015 09:48 AM

article

घर में पड़ी अनुपयोगी वस्तुएं कबाड़ होती हैं और कबाड़ से घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है इसलिए घर में कबाड़ होना शुभ नहीं होता। इसी कारण फेंगशुई विद्वान् इस बात की सलाह देते हैं कि घर में घड़ी, टीवी, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवन, मिक्सर, फ्रीज...

घर में पड़ी अनुपयोगी वस्तुएं कबाड़ होती हैं और कबाड़ से घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है इसलिए घर में कबाड़ होना शुभ नहीं होता। इसी कारण फेंगशुई विद्वान् इस बात की सलाह देते हैं कि घर में घड़ी, टीवी, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवन, मिक्सर, फ्रीज इत्यादि कोई भी वस्तु जो खराब होने के कारण उपयोग में नहीं आ रही है तो उन्हें सुधराकर रखना चाहिए और यदि उनका सुधरना सम्भव नहीं है तो उन्हें घर से हटा देना चाहिए। खराब उपकरण घर में नकारात्मकता फैलाते हैं।

भगवान को खूब भाते हैं ऐसे जायके

दरवाजों के कब्जों में कुछ दिनों के अंतराल पर तेल डालते रहें। दरवाजा खोलते अथवा बंद करते हुए आवाज करता हो तो वास्तु के अनुसार ये बहुत बड़ा दोष है। इससे परिवार के सदस्यों में खटपट बनी रहती है।

 
बंद अथवा रूकी हुई घड़ी घर में रखना अशुभ होता है। बंद घड़ी से घर में धन की हानि होती है। घड़ी को उत्तर, पूर्व एवं पश्चिम दिशा में ही लगाएं।
 
कभी दरवाजे के ऊपर न तो घड़ी लटकाएं और न ही कैलेंडर इससे घर के पारिवारिक सदस्यों की उम्र कम होती है। विशेषतौर पर मुख्य द्वार के ऊपर तो कभी ऐसा न करें। 
 
कुछ लोग नया कैलेंडर तो लगाते हैं मगर पुराने कैलेंडर के ऊपर क्योंकि पुराने कैलेंडर से उन्हें भावनात्मक लगाव हो जाता है। जिस वजह से वह उसे उतारते नहीं हैं। फेंगशुई और वास्तु की मानें तो पुराने कैलेंडर को दीवार पर लगाना अशुभता का संचार करता है। जिंदगी में आने वाले उन्नति के अवसरों पर विराम लग जाता है। 
 
शयन कक्ष में शीशा हो तो सोने से पहले अवश्य उसे ढक दें अन्यथा शरीर का जो अंग शीशे में दिखाई देता है, तो उस अंग में पीड़ा होने लगती है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!