घर के मंदिर में करेंगे यह काम तो देवी-देवता ब‌िगाड़ देंगे धन और स्वास्‍थ्य

Edited By ,Updated: 22 Jun, 2016 12:47 PM

home temple

घर के मंदिर में व‌िभ‌िन्न देवी-देवताओं के चित्र अथवा प्रतिमाएं स्थापित किए जाते हैं और प्रतिदिन उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। कई बार अनजाने में कुछ ऐसे काम हो जाते हैं जिससे देवी-देवता ब‌िगाड़ देते हैं धन और स्वास्‍थ्य।

घर के मंदिर में व‌िभ‌िन्न देवी-देवताओं के चित्र अथवा प्रतिमाएं स्थापित किए जाते हैं और प्रतिदिन उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। कई बार अनजाने में कुछ ऐसे काम हो जाते हैं जिससे देवी-देवता ब‌िगाड़ देते हैं धन और स्वास्‍थ्य। 

 

* किचन और मंदिर साथ-साथ नहीं होने चाहिए।

 

* बैडरूम में मंदिर नहीं होना चाहिए।

 

* घर में देवी-देवताओं की चित्र या प्रतिमाएं इस प्रकार स्थापित करनी चाहिए कि पूजा करते समय हमारा मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो।

 

* सीढ़ी के नीचे मंदिर नहीं बनाएं।

 

* मंदिर के साथ शौचालय और स्नान गृह की दिवार जुड़ी नहीं होनी चाहिए।

 

* पुरानी हो चुकी फूलमालाएं, अगरबत्त‌ियां, धूप की राख, माचिस की तिलियां इकट्ठी करके न रखें। 

 

* घर के पूजा स्थल में देवी-देवताओं के चित्र या प्रतिमाएं किस दिशा की ओर मुख करके रखी जानी चाहिए इसके लिए अलग-अलग मान्यताएं हैं जैसे- श्री हनुमान् जी, गणेश जी, मां दुर्गा की प्रतिमा दक्षिणमुखी होनी चाहिए, श्री राम व श्री कृष्ण की मूर्ति उत्तर या पूर्व मुखी होनी चाहिए। 

 

* पूर्वजों की तस्वीरें मंदिर में न लगाकर पश्चिम-दक्षिण दिशा में लगाएं।

 

* तुलसी का पौधा घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगाएं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!