इंफोसिस कोलकाता में स्थापित करेगी साफ्टवेयर विकास केंद्र, जुलाई में शुरू होगा निर्माण: ममता

Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Dec, 2020 11:48 PM

pti west bengal story

कोलकाता, एक दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस महानगर में प्रस्तावित सॉफ्टवेयर विकास केंद्र का निर्माण जुलाई 2021 में शुरू करेगी।

कोलकाता, एक दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इंफोसिस महानगर में प्रस्तावित सॉफ्टवेयर विकास केंद्र का निर्माण जुलाई 2021 में शुरू करेगी।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि परियोजना से आईटी क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे।
बनर्जी ने कहा, ‘‘हमने इंफोसिस को पत्र लिखकर उसने यहां सॉफ्टवेयर विकास केंद्र स्थापित करने को कहा है। इसके लिये हम उन्हें जमीन दे रहे हैं। कंपनी हमारे प्रस्ताव पर सहमत है। इंफोसिस अंतिम रूप से मंजूर योजना दिसंबर में देगी।’’ उन्होंने कहा कि देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी विकास केंद्र के निर्माण का कार्य अगले साल जुलाई में शुरू करेगी और इसे 24 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने न्यूटाउन सिलिकॉन वैली में 100 एकड़ जमीन 20 नई आईटी कंपनियों को भी देने को भी मंजूरी दी।

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने विप्रो को सिलिकन वैली में एक और आईटी क्षेत्र स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।

बनर्जी ने कहा कि जो लोग 23 मार्च से लॉकडाउन के कारण भूमि कर नहीं दे पाये, उन्हें पिछले साल का बकाया 6.25 प्रतिशत ब्याज के साथ चुकाना था।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारी सरकार मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखती है। इसीलिए हमने अंतिम तिथि बढ़ाकर जून कर दी है। साथ ही इस ब्याज से छूट देने का निर्णय किया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!