अब आंसू निकालने को तैयार प्याज, कीमतों में तेजी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jun, 2024 05:28 PM

onion is now ready to make you cry prices are on the rise

इस साल अब तक महंगाई से राहत दिला रहे प्याज के दाम अब ग्राहकों के आंसू निकालने की तैयारी में हैं। बीते कुछ दिनों से मंडियों में प्याज की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों के मुताबिक इसकी वजह मंडियों में प्याज की आवक कम होना है। बीते...

बिजनेस डेस्कः इस साल अब तक महंगाई से राहत दिला रहे प्याज के दाम अब ग्राहकों के आंसू निकालने की तैयारी में हैं। बीते कुछ दिनों से मंडियों में प्याज की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों के मुताबिक इसकी वजह मंडियों में प्याज की आवक कम होना है। बीते महीनों में कम दाम मिलने से परेशान किसान मंडियों में प्याज कम ला रहे हैं। शर्तों के साथ प्याज के निर्यात पर रोक हटने से भी कीमतों में अब सुधार को बल मिला है।

मंडियों में 500 रुपए चढ़े प्याज के थोक भाव

मुख्य उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की अहम मंडी पिंपलगांव में प्याज के थोक भाव एक जून को 400 से 2,400 रुपए थे, जो आज बढ़कर 800 से 2,900 रुपए क्विंटल हो गए। इस दौरान मंडी में प्याज की मॉडल (इसी भाव पर ज्यादातर बिक्री होती है) कीमत 2,000 रुपए से बढ़कर 2,450 रुपए क्विंटल हो गई है।

दिल्ली की आजादपुर मंडी में इस दौरान प्याज के थोक भाव 750 से 2,000 रुपए से बढ़कर 1,000 से 2,500 रुपए क्विंटल हो चुके हैं। मंडियों में प्याज के दाम बढ़ने से खुदरा बाजार में भी प्याज की कीमतों में इजाफा हुआ है।

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार एक जून को देश भर में प्याज की औसत खुदरा कीमत 31.84 रुपए थी, जो आज बढ़कर 32.93 रुपए किलो हो गई। इस दौरान दिल्ली में प्याज के औसत खुदरा भाव 30 रुपए से बढ़कर 35 रुपए और महाराष्ट्र में 28.42 रुपए से बढ़कर 31.26 रुपए किलो हो चुके हैं।

आवक घटने से आई प्याज की कीमतों में तेजी

प्याज महंगा होने की सबसे बड़ी वजह इसकी आवक में कमी आना है। जिंसों के भाव और आवक के आंकड़े रखने वाली एजेंसी एगमार्कनेट के मुताबिक इस महीने के 7 दिनों के दौरान मंडियों में करीब 2.43 लाख टन प्याज की आवक हुई है, जो पिछले साल की समान अवधि से करीब 40 फीसदी कम है। साथ यह इस अवधि से पहले वाले 7 दिनों (25 से 31 मई) में हुई करीब 2.67 लाख टन आवक से भी करीब 9 फीसदी कम है।

महाराष्ट्र के प्याज कारोबारी विजय बाफना ने बताया कि बीते महीनों में भाव कम मिलने के कारण किसान मंडियों में प्याज कम ला रहे हैं। जिससे मंडियों में इसके भाव 500 रुपए क्विंटल तक चढ़ गए हैं। अगर आगे भी आवक कम रही तो भाव 3,000 रुपए पार जा सकते हैं।

दिल्ली की आजादपुर मंडी के प्याज कारोबारी पीएम शर्मा कहते हैं कि मंडियों में अच्छा माल कम आ रहा है। जिससे अच्छी गुणवत्ता के प्याज के भाव अधिक बढ़े हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!