Modi 3.0 को लेकर आनंद महिंद्रा, अनिल अग्रवाल समेत इन उद्योगपतियों ने कही ये बड़ी बात

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jun, 2024 06:09 PM

these industrialists including anand mahindra and anil agarwal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। आज कैबिनेट की बैठक है। इसके साथ एक बार फिर मोदी मिशन मोड में विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। पीएम मोदी के काम करने की शैली को लेकर उद्योग जगत भी कायल रहा है। अब एक बार फिर

बिजनेस डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं। आज कैबिनेट की बैठक है। इसके साथ एक बार फिर मोदी मिशन मोड में विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। पीएम मोदी के काम करने की शैली को लेकर उद्योग जगत भी कायल रहा है। अब एक बार फिर थर्ड टर्म को लेकर भारतीय उद्योग जगत ने सोमवार को उम्मीद जताई कि नई सरकार विकसित भारत के लिए सुधारों के अगले चरण की शुरुआत कर सकती है। कई कॉरपोरेट हस्तियों ने ‘एक्स’ पर बधाई संदेश पोस्ट किए हैं। 

PunjabKesari

वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ट्वीट किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई। आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने कई मील के पत्थर पार किए हैं। हमें विश्वास है कि देश अपने उल्लेखनीय विकास पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।’’ 

देश की प्रगति और विकास को लेकर आश्वत

जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने पर नरेन्द्र मोदी जी को बधाई। यह उपलब्धि पिछली बार नेहरू जी ने हासिल की थी। नए मंत्रिमंडल के साथ, मैं हमारे राष्ट्र की निरंतर प्रगति और विकास के बारे में आशावादी हूं। आइए, साथ मिलकर एक मजबूत और अधिक लचीली अर्थव्यवस्था का निर्माण करें।’’

PunjabKesari

भारत के विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण होगा

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी मोदी को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उम्मीद है कि नया कार्यकाल भारत के विकास और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।’’ भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष संजीव पुरी ने बयान में कहा कि 2023-24 में 8.2 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर के आधार पर, मोदी के नेतृत्व में नई सरकार वैश्विक अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सुधारों के अगले चरण की शुरुआत कर सकती है। 

PunjabKesari

बड़े काम करना जारी रखेंगे

सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ‘बड़ा’ सोचना और बड़े काम करना जारी रखेगा। उद्योग मंडल फिक्की के अध्यक्ष अनीश शाह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का लगातार तीसरा कार्यकाल सुधार एजेंडा में निरंतरता का मार्ग प्रशस्त करेगा। शाह ने कहा, ‘‘हम प्रगतिशील नीतियों और उपायों की आशा करते हैं, जो आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देंगे और विकसित भारत के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेंगे।’’ 

भारतीय अर्थव्यस्था की रफ्तार सबसे तेज बनी रहेगी 

एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि भारतीय उद्योग जगत को विश्वास है कि देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच वृद्धि की सबसे तेज गति को बनाए रखेगा। एसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर ने कहा, ‘‘हम नई सरकार के आगामी आम बजट का इंतजार कर रहे हैं, जो राजग सरकार की स्पष्ट नीतिगत दिशा और प्राथमिकताओं को दर्शाएगा।’’

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!