गाजा में युद्ध का अंत? समझौते को तैयार हमास…इजराइल के सामने रखी शर्त

Edited By Pardeep,Updated: 31 May, 2024 06:34 AM

end of war in gaza hamas ready for compromise puts condition in front of israel

इजराइल का गाजा और राफा पर हमलों के बीच हमास ने गुरुवार को पूर्ण समझौते की बात कही। हमास ने कहा कि अगर इजराइल गाजा में लोगों के खिलाफ अपना युद्ध बंद कर देता है, तो वो बंधकों की रिहाई समेत पूर्ण समझौते के लिए तैयार हैं।

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल का गाजा और राफा पर हमलों के बीच हमास ने गुरुवार को पूर्ण समझौते की बात कही। हमास ने कहा कि अगर इजराइल गाजा में लोगों के खिलाफ अपना युद्ध बंद कर देता है, तो वो बंधकों की रिहाई समेत पूर्ण समझौते के लिए तैयार हैं। हमास ने कहा कि इजराइल को गाजा में लोगों के खिलाफ अपना युद्ध और आक्रामकता बंद करना होगा।

हमास का यह बयान तब आया है जब इजराइल ने हमलों को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत, इंटरनेशनल कोर्ट (आईसीजे) के आदेश के बावजूद, दक्षिणी गाजा शहर राफा पर आक्रमण जारी रखा है। 

हमास और फिलिस्तीनी गुट हमारे लोगों की आक्रामकता, घेराबंदी, भुखमरी और नरसंहार के आलोक में (युद्धविराम) वार्ता जारी रखकर इस नीति का हिस्सा बनना स्वीकार नहीं करेंगे। इसमें कहा गया है कि आज, हमने मध्यस्थों को अपनी स्पष्ट स्थिति से अवगत कराया कि अगर इजराइल गाजा में हमारे लोगों के खिलाफ युद्ध और आक्रामकता बंद कर देता है, तो हमारी तत्परता एक पूर्ण समझौते पर पहुंचने के लिए है, जिसमें दोनों तरफ से बंधकों की रिहाई शामिल है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!