Edited By Tanuja,Updated: 07 Jul, 2024 03:30 PM
फ्रांस में संसदीय चुनाव के लिए रविवार को दूसरे चरण का मतदान प्रारंभ हो गया। चुनाव में देश की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ‘नेशनल रैली' अपनी अबतक की...
पेरिस: फ्रांस में संसदीय चुनाव के लिए रविवार को दूसरे चरण का मतदान प्रारंभ हो गया। चुनाव में देश की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ‘नेशनल रैली' अपनी अबतक की सबसे बड़ी बढ़त बनाए हुए है। फ्रांस की संसद का कार्यकाल 2027 में खत्म होना था लेकिन यूरोपीय संघ में बड़ी हार के कारण राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने समय से पहले संसद भंग कर दी थी।
इससे पहले 30 जून को पहले चरण का चुनाव हुआ था, जिसमें मरीन ले पेन नीत नेशनल रैली ने बढ़त बनाई थी। रविवार के मतदान से यह तय होगा कि नेशनल असेंबली पर किसका नियंत्रण होगा और प्रधानमंत्री कौन बनेगा। अगर मैक्रों की पार्टी को बहुमत नहीं मिलता तो उन्हें यूरोपीय संघ-समर्थक नीतियों का विरोध करने वाली पार्टियों के साथ सत्ता साझा करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।