HAMAS नेता हनियेह को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने जनाजे के पास खड़े होकर पढ़ी नमाज

Edited By Tanuja,Updated: 01 Aug, 2024 06:44 PM

iran s khamenei leads funeral prayers for hamas chief haniyeh

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनके समर्थित फिलीस्तीनी मिलिशिया के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को हमास नेता इस्माइल हनियेह और...

बेरूत: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनके समर्थित फिलीस्तीनी मिलिशिया के प्रतिनिधियों ने बृहस्पतिवार को हमास नेता इस्माइल हनियेह और उनके अंगरक्षक के जनाजे के पास खड़े होकर नमाज-ए-जनाजा पढ़ी। हनियेह और उसका अंगरक्षक एक हवाई हमले में मारे गए थे जिसका आरोप इजराइल पर लगाया गया है। इस हमले से एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध का खतरा उत्पन्न हो गया है। खामेनेई ने तेहरान विश्वविद्यालय में हनियेह के जनाजे के पास खड़े होकर नमाज-ए-जनाजा पढ़ी, जबकि ईरान के नये राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान उनके बगल में खड़े थे।

 

PunjabKesari

बाद में सरकारी टेलीविजन ने हनियेह और उनके अंगरक्षक के ताबूतों को एक ट्रक में रखकर तेहरान में आजादी चौक की ओर ले जाते हुए दिखाया और लोगों ने उन पर फूल बरसाये। तेहरान में नमाज-ए-जनाजा पढ़े जाने के बाद, हनियेह के शव को शुक्रवार को दफनाने के लिए कतर ले जाया जाएगा। हनियेह तेहरान में पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे।  तस्वीरों में हमास नेता को फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद चरमपंथी समूह और हिजबुल्लाह के नेताओं के साथ बैठे हुए दिखाया गया था और ईरानी मीडिया ने हनियेह और पेजेश्कियान को गले मिलते हुए दिखाया था। हनियेह ने पहले खामेनेई से मुलाकात की थी। कुछ घंटों बाद, हनियेह हवाई हमले में मारा गया।

 

इस हमले में हनियेह का तेहरान में स्थित आवास नष्ट हो गया। ईरानी अधिकारियों ने कहा कि हमले की जांच की जा रही है, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी। इजराइल ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के लिए हनियेह और अन्य हमास नेताओं को मारने का संकल्प लिया था, जिसने गाजा में युद्ध की शुरुआत की। यह हमला इजराइल द्वारा लेबनान की राजधानी बेरूत में ईरान के सहयोगी हिजबुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर को निशाना बनाने के कुछ ही घंटे बाद हुआ।

 

ईरान हमास के साथ-साथ हिजबुल्लाह और गाजा में इजराइल से लड़ने वाले अन्य फिलीस्तीनी उग्रवादी समूहों का समर्थन करता है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि पश्चिम एशिया में “सभी पक्षों” को ऐसी कार्रवाई से बचना चाहिए जो क्षेत्र को और अधिक संघर्ष में डाल सकती है। बृहस्पतिवार को मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में ब्लिंकन ने देशों से “आने वाले दिनों में सही विकल्प चुनने” की अपील की और कहा कि गाजा में इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम ही हिंसा और पीड़ा के मौजूदा चक्र को तोड़ने का एकमात्र तरीका है। ब्लिंकन ने अपनी टिप्पणियों में इजराइल, ईरान या हमास का नाम नहीं लिया।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!