लैंडिंग दौरान सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लग गई आग, सवार 297 लोगों की मुश्किल से बची जान (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 11 Jul, 2024 04:58 PM

saudi airlines plane catches fire while landing at pakistan s airport

लैंडिंग दौरान प्लेन  में आग लगने से 276 यात्रियों की जान आफत में फंस गई । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  पाकिस्तान के पेशावर हवाईअड्डे पर उतरते समय...

पेशावरः लैंडिंग दौरान प्लेन  में आग लगने से 276 यात्रियों की जान आफत में फंस गई । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  पाकिस्तान के पेशावर हवाईअड्डे पर उतरते समय सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट SV792 में  गियर में दिक्कत की वजह से टायर में आग लग गई। आग लगने के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा सभी चालक दल और यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित निकाल लिया गया। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया ।  आग लगने के बावजूद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Saudi Airlines plane catches fire. #Fire broke out during landing in #Peshawar.276passeng n 21crew evacuated via inflatable slides. @Saudi_Airlines pic.twitter.com/5LdjzvAGsD

— Sanjeev 🇮🇳 (@sun4shiva) July 11, 2024

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में सभी 276 यात्री और 21 चालक दल के सदस्य मौजूद थे। टायर फटने की जानकारी मिलने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सभी यात्रियों को इमरजेंसी दरवाजे से बाहर निकाला गया। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, इस घटना की जांच चल रही है। 

PunjabKesari


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!