Edited By Tanuja,Updated: 30 Mar, 2023 11:15 AM

तालिबानी आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार तड़के पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया और इस हमले में चार पुलिस कर्मी मारे गए...
पेशावर: तालिबानी आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार तड़के पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया और इस हमले में चार पुलिस कर्मी मारे गए, जबकि एक थाने पर किए हमले में छह पुलिस अधिकारी घायल हो गए। अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे लक्की मरवत में एक थाने पर हमले के बाद मौके पर भेजे गए अतिरिक्त बल के वाहन पर बम से हमला कर दिया गया, जिसमें चार अधिकारियों की मौत हो गई।
थाने पर हुए हमले में छह अधिकारी घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारी अशफाक खान ने बताया कि उन संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश की जा रही है जिन्होंने लक्की मरवत में थाने पर हमला किया और बाद में पुलिस वाहन को बम से निशाना बनाया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने दोनों हमलो की जिम्मेदारी ली है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी एक अलग संगठन है, लेकिन अफगानिस्तान के तालिबान से संबद्ध है।