मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा: इंदौर से डोंगरगांव जा रही बस पुल से गिरी, 15 लोगों की मौत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 May, 2023 10:40 AM

big accident in madhya pradesh s khargone bus going from indore dongargaon

मध्य प्रदेश के खरगोन में आज एक बड़ा हादसा हुआ। खरगोन जिले के दसंगा में बस पुलिया से नीचे गिर गई जिसमें अब तक करीब 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि  इंदौर...

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के खरगोन में आज एक बड़ा हादसा हुआ। खरगोन जिले के दसंगा में बस पुलिया से नीचे गिर गई जिसमें अब तक करीब 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि  इंदौर जाने वाली बस डोंगरगांव पुल से नीचे गिरी है। बस से 70 से 80 आदमी मौजूद थे। बस इंदौर से डोंगरगांव जा रही थी।  

जानकारी के मुताबिक, बस खरगोन में टेमला मार्ग पर दसंगा के पास जैसे ही पहुंची कि चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पुल से नीचे जा गिरी। जिसके बाद आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई और बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया।  हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत ही एम्बुलेंस बुलाई।  पुलिस अधीक्षक (SP) धर्मवीर सिंह का कहना है कि हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि इंदौर की ओर जा रही बस में करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

वहीं, मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। सरकार ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार और अन्य घायलों को भी 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।  

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Match will be start at 23 May,2023 07:30 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!