राजस्थान पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों, जयपुर में PM मोदी संग करेंगे रोड शो

Edited By Yaspal,Updated: 25 Jan, 2024 04:47 PM

french president emmanuel macron reaches rajasthan

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों गुरूवार दोपहर जयपुर पहुंचे जहां वह आमेर के किले जैसे ऐतिहासिक स्थलों को देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रोड शो में शामिल होंगे। शाम को दोनों नेता भारत—फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के...

नेशनल डेस्कः फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों गुरूवार दोपहर जयपुर पहुंचे जहां वह आमेर के किले जैसे ऐतिहासिक स्थलों को देखने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ रोड शो में शामिल होंगे। शाम को दोनों नेता भारत—फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए बातचीत भी करेंगे। मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह अपने भारत दौरे के दौरान जयपुर में कुछ घंटे रुकेंगे। इससे पहले हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी बाद में जयपुर पहुंचेंगे।

मैक्रों-मोदी का रोड शो यहां जंतर-मंतर से शुरू होगा और हवा महल पर खत्म होगा। अधिकारियों द्वारा पहले उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार फ्रांसीसी राष्ट्रपति हवामहल इलाके में खरीदारी भी कर सकते हैं। ‘साहू चाय वाले' नाम से दुकान चलाने वाले दुकानदार ने बताया कि दोनों नेता उनके यहां मसाला चाय पीने के लिए रुकेंगे। हालांकि इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं है।

दुकानदार ने बताया कि उसे यूपीआई के जरिए डिजिटल भुगतान किया जाएगा। मैक्रों हवाई अड्डे से आमेर के किले पहुंचे। रास्ते में जगह जगह स्कूली बच्चों व आम लोगों ने काफिले का स्वागत किया। मैक्रों ने कई जगह हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया। किले में भी वह वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते व उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए।

किले में विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजदू थी। यहां मैक्रों थोड़ी देर के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने के लिये रूके। मोदी व मौक्रों नेता जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो भी करेंगे और शाम को होटल रामबाग पैलेस में बैठक करने का कार्यक्रम है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!