'बंद हो अग्निवीर योजना, देश में दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए', राहुल गांधी से बोलीं शहीद कैप्टन अंशुमान की मां

Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Jul, 2024 07:39 PM

not be two types of armies country martyr captain anshuman mother rahul

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कीर्ति चक्र विजेता शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। गांधी ने शहीद के परिवार को लखनऊ से मिलने के लिए बुलाया था। शहीद कैप्टन की मां मंजू सिंह ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा, ''हम दुखी हैं कि हमारा बेटा हम सबको बीच मझधार में छोड़कर चला गया है, परिवार को उनकी जरूरत थी।'' उन्होंने कहा, ''मैं यह दर्द पूरी जिंदगी लेकर जीना चाहती हूं और मैं चाहती हूं कि मुझे और दर्द हो ताकि मैं अपने बेटे को याद कर सकूं।''

दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए
शहीद अंशुमान की मां ने कहा, ''राहुल गांधी से मुलाकात में अग्निवीर को लेकर बात हुई। दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए। सरकार से उम्मीद है कि वह राहुल गांधी की बात सुनें और उस पर विचार करे।'' मंजू ने कहा, "गांधी ने कहा कि उन्होंने सरकार से अग्निवीर योजना को समाप्त करने का अनुरोध किया है, जो सेना के लिए उचित नहीं है। देश हमारे साथ है।" उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी से और शहीदों के परिवारों के बारे में बात हुई है, उन परिवारों के लिये राहुल गांधी कुछ करेंगे।''

अग्निवीर योजना को बंद किया जाए- मंजू सिंह
सेना भर्ती में अग्निवीर योजना बंद करने पर जोर देते हुए मंजू सिंह ने बताया कि ''हम फौजी परिवार से हैं, पक्ष हो या विपक्ष हम सबसे लड़ेंगे और हम सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि अग्निवीर योजना को बंद कर दिया जाए, क्योंकि सेना में सिर्फ चार साल के लिए भर्ती ठीक नहीं है।''

राष्ट्रपति ने शहादत पर कीर्ति चक्र प्रदान किया 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को दिल्ली में रक्षा अलंकरण समारोह में दिवंगत अधिकारी की पत्नी स्मृति और मां मंजू सिंह को कैप्टन अंशुमान सिंह की शहादत पर कीर्ति चक्र प्रदाऩ किया। यह शांतिकाल में वीरता के लिए दिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार है। कैप्टन सिंह पिछले वर्ष जुलाई में भीषण आग से लोगों को बचाते समय शहीद हो गये थे। एक दिवसीय दौरे में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल ने कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। कांग्रेस सांसद रायबरेली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भी गए, जहां उन्होंने मरीज़ों की कुशलक्षेम पूछी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!