कश्मीर में टूरिस्टों की संख्या में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना, मिड मई तक पहुंचे 10 लाख पर्यटक

Edited By Radhika,Updated: 30 May, 2024 06:17 PM

possibility of breaking all previous records in no of tourists in kashmir

जम्मू-कश्मीर प्रशासन इस साल रिकॉर्ड तोड़ने वाली पर्यटक संख्या के लिए तैयार है। मई के मध्य तक 10 लाख से अधिक पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया है। उम्मीद है कि इस साल कश्मीर में विदेशी आगमन के साथ पर्यटन में तेजी होगी।

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर प्रशासन इस साल रिकॉर्ड तोड़ने वाली पर्यटक संख्या के लिए तैयार है। मई के मध्य तक देश-विदेश से 10 लाख से अधिक पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया है।  उम्मीद है कि इस साल कश्मीर में विदेशी आगमन के साथ पर्यटन में तेजी होगी।

PunjabKesari

कश्मीर के निदेशक पर्यटन राजा याकूब ने कहा, ''पिछले साल की तुलना में हमारा सीजन अच्छा चल रहा है और विदेशी आगमन की संभावना है।' पिछले साल के विशाल पर्यटक आगमन का रिकॉर्ड इस साल टूट जाएगा। हम इस साल रिकॉर्ड तोड़ने वाली संख्या के लिए तैयार हैं।”

याकूब ने कहा कि “अच्छी बात यह है कि हम देख रहे हैं कि पर्यटक कश्मीर में ऑफबीट स्थलों की खोज कर रहे हैं। डक्सुन से दूधपथरी, केरन और अन्य स्थानों पर पर्यटक उन्हें देखना पसंद करते हैं।, ”

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!