दूध उत्पादकों को सब्सिडी नहीं मिली तो सड़कों पर उतरेंगे : शरद पवार

Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Jun, 2024 02:00 AM

sharad pawar will hit the streets if the milk producers do not get subsidy

राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को चेतावनी दी कि यदि महाराष्ट्र सरकार दूध उत्पादकों को सब्सिडी नहीं देगी तो वे आंदोलन करेंगे।

नेशनल डेस्क : राकांपा (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को चेतावनी दी कि यदि महाराष्ट्र सरकार दूध उत्पादकों को सब्सिडी नहीं देगी तो वे आंदोलन करेंगे। पवार ने यह टिप्पणी पुणे जिले की इंदापुर तहसील के सूखा प्रभावित गांवों के दौरे के दौरान की। उन्होंने कहा, "अगर सरकार डेयरी किसानों को सब्सिडी देने में विफल रही तो हम सड़कों पर उतरेंगे।" राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख ने यह भी कहा कि अगर लोगों की समस्याओं का समाधान करना है तो राज्य में सरकार बदलना जरूरी है।

पवार ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि वर्तमान शिवसेना-भाजपा-राकांपा सरकार इन समस्याओं को समझती भी है। आगामी विधानसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए वरिष्ठ राजनीतिक नेता ने कहा, "अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आपको अगले चार से छह महीनों में नीति-निर्माण का अधिकार हमें सौंप देना चाहिए।" 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!