Edited By Mahima,Updated: 25 Jun, 2024 11:00 AM
T20 विश्व कप 2024 के लिए सेमीफाइनल टीमों के नाम तेह हो चुके हैं। अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस रेस से बाहर हो गई है।
नेशनल डेस्क: T20 विश्व कप 2024 के लिए सेमीफाइनल टीमों के नाम तय हो चुके हैं। अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम इस रेस से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के अलावा भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने जगह बनाई है।
अब सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 27 जून को ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और भारत के बीच गुयाना स्टेडियम में 27 जून को ही होगा। अफगानिस्तान की टीम पहली बार टी20 सेमीफाइनल में पहुंची है। इसके साथ ही 29 जून को T20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच होगा।