Euro Cup: इटली ने बैल्जियम को हराया

Edited By ,Updated: 15 Jun, 2016 08:38 AM

euro cup football tournaments records belgium football

कोच एंटोनियो कोंटे की जबरदस्त रणनीति और एमानुएल गियाशेरेनी तथा ग्राजियानो पेले के कमाल के गोल की बदौलत इटली ने यूरो कप फुटबॉल टूर्नामैंट ...

लियोन (फ्रांस): कोच एंटोनियो कोंटे की जबरदस्त रणनीति और एमानुएल गियाशेरेनी तथा ग्राजियानो पेले के कमाल के गोल की बदौलत इटली ने यूरो कप फुटबॉल टूर्नामैंट में बैल्जियम को ग्रुप-ई मैच में 2-0 से परास्त कर विजयी शुरूआत कर ली है। इटली ने टूर्नामैंट में अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त आक्रामकता, बेहतरीन रणनीति और विपक्षियों पर जवाबी हमले तथा रक्षात्मकता की बदौलत कमाल का खेल दिखाते हुए बैल्जियम के खिलाफ 44 वर्ष के लंबे अपराजेय रहने के रिकार्ड को भी बरकरार रखा। इटली आखिरी बार बैल्जियम से यूरोपियन चैम्पियनशिप के प्लेआफ में वर्ष 1972 में हारा था।  
 
विश्व की दूसरी रैंकिंग की टीम बैल्जियम के लिए ईडन हेजार्ड, केविन डी ब्रुएने और रोमेलू लुकाकू ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे टीम को गोल नहीं दिला सके। इतालवी कोच ने मैच में 3-5-3 के संयोजन को पहले हाफ में उतारा था जिसमें माटियो डारमियान और एंटोनिया कानड्रेवा ने कमाल का आक्रामण व रक्षात्मक खेल दिखाया और इसकी वजह से इटली के मिडफील्ड को गोल के मौके बनाने में मदद मिली। गियाशेरेनी ने 32वें मिनट में इटली को 1-0 की बढ़त दिलाई। 
 
लुकाकु ने 53वें मिनट में बैल्जियम के लिए बराबरी के गोल का मौका गंवा दिया जो इटली के कीपर गियानलुईगी बफन के बेहद नजदीक से पोस्ट के ऊपर से गुजर गई। कानड्रेवा के क्रास पर पेले ने 93वें मिनट में गोल दाग टीम को 2-0 से जीत दिला दी।  
 
हंगरी ने आस्ट्रिया को हराया
 
जोल्टन स्टीबर और एड्म स्जाली के दूसरे हॉफ में किए गए 1-1 गोल की बदौलत हंगरी ने आस्ट्रिया को यूरो कप-2016 के ग्रुप-एफ में 2-0 से हराकर जीत के साथ आगाज किया।
 
पहले हॉफ में दोनों टीमों के मध्य जबरदस्त संघर्ष देखने को मिली लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद 62वें मिनट में स्जाली ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। आस्ट्रिया ने वापसी के कई प्रयास किए लेकिन वह सफल नहीं हो सका। स्टीबर ने मैच समाप्त होने के 3 मिनट पहले 87 मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। इस तरह हंगरी ने आस्ट्रिया पर 2-0 से जीत दर्ज कर ली।
 
रूसी हुड़दंगियों को वापस भेजेगा फ्रांस
 
यूरो कप में मैच के दौरान भारी हिंसा और झड़प की घटना के बाद फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा कि टूर्नामैंट के दौरान दंगा करने वाले रूसी प्रशंसकों को वापस उनके देश भेजा जाएगा।
 
रूस और इंगलैंड के ओपनिंग मैच के दौरान स्टेडियम में दोनों टीमों के फुटबॉल प्रशंसकों के बीच जमकर हंगामा हुआ था जो बाद में भारी हिंसा में तबदील हो गया। यह हिंसा फ्रांस के बाकी शहरों में फैल गई थी।  स्टेडियमों में और हिंसा होने पर यूरो 2016 से बाहर हो जाएगा रूस : फ्रांस में स्टेडियमों के भीतर दर्शकों द्वारा और हिंसा किए जाने पर रूस यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप से बाहर हो जाएगा।  यूएफा ने इंगलैंड के खिलाफ पहले मैच में ङ्क्षहसा के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई में यह संदेश दिया। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!