ग्लोबल टॉप 30 डायनेमिक सिटीज़ में भारत के 6 शहर

Edited By ,Updated: 19 Jan, 2017 11:59 AM

six indian cities on world  s most dynamic list

दुनिया के 30 सबसे डायनेमिक शहरों की लिस्ट में  दिल्ली सहित 6 भारतीय शहरों ने जगह बनाई है...

लंदनः दुनिया के 30 सबसे डायनेमिक शहरों की लिस्ट में  दिल्ली सहित 6 भारतीय शहरों ने जगह बनाई है। इस लिस्ट में ऐसे शहर शामिल किए गए हैं, जिनमें टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर हो रहे बदलावों को अपनाने, आबादी में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को समाहित करने और ग्लोबल कनेक्टिविटी को मजबूत करने का दमखम है। इन शहरों की ग्लोबल लिस्ट में टॉप पोजीशन बेंगलुरु को हासिल हुई है।

जे.एल.एल. के चौथे सालाना सिटी मोमेंटम इंडैक्स में दुनिया के तेजी से बदलते शहरों को रखा गया है। इनमें भारत, चीन, वियतनाम और अमरीका के शहरों का बोलबाला है। लिस्ट में शामिल दूसरे शहरों में हैदराबाद 5वें स्थान पर, पुणे 13वें, चेन्नई 18वें, दिल्ली 23वें और मुंबई 25वें स्थान पर है। 30 शहरों की इस लिस्ट में आधे शहर एशिया-पैसिफिक रीजन के हैं। जे.एल.एल. ने कहा, 'दुनिया के बहुत ज्यादा डायनेमिक शहरों के मामले में भारत ने चीन से कुछ स्थान छीन लिए हैं। सी.एम.आई. ग्लोबल टॉप 30 में भारत के 6 शहर हैं।

इनमें देश का टेक्नोलॉजी हब बेंगलुरु पहली बार टॉप पर पहुंच गया है।' जे.एल.एल. इंडैक्स के टॉप 10 शहरों में बेंगलुरु, हो ची मिन्ह सिटी, सिलिकॉन वैली, शांघाई, हैदराबाद, लंदन, ऑस्टिन, हनोई, बोस्टन और नैरोबी शामिल हैं। जेएलएल में डायरेक्टर (ग्लोबल रिसर्च) जेरेमी केली ने कहा, 'दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी अभी शहरों में रह रही है। आने वाले कुछ दशकों में यह अनुपात बढ़ेगा। इसे देखते हुए शहरों को बेहतर बनाना अहम है।' रिपोर्ट में कहा गया है कि डायनेमिक लेबर मार्केट की वजह से चेन्नई, मनीला, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों की ग्रोथ बढ़ने में मदद मिली है।

इन शहरों को 'इमर्जिंग मेगासिटीज' कैटेगरी में रखा गया है। हालांकि कहा यह भी गया है कि इन शहरों के सामने इंफ्रास्ट्रक्चर और अच्छी जीवनशैली से जुड़ी चुनौतियां हैं और इनमें लोगों के जीवन स्तर में असमानता, आबादी के ज्यादा दबाव, प्रदूषण जैसी समस्याएं हैं।कुल मिलाकर सी.एम.आई. में 42 मानकों पर 134 शहरों का आकलन किया गया। इन मानकों में सिटी जीडीपी में हालिया और अनुमानित बदलाव, आबादी, कंपनियों के मुख्यालयों की मौजूदगी, कमर्शियल रियल एस्टेट का कंस्ट्रक्शन और रेंट्स के साथ एजुकेशन, इनोवेशन और एनवायरमेंट जैसे पहलुओं पर ध्यान दिया गया।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!