चीन के लिए जासूसी करने  वाला अमरीकी अधिकारी गिरफ्तार

Edited By ,Updated: 30 Mar, 2017 05:58 PM

us official charged with accepting bribes from chinese spies

अमरीका के स्टेट डिपार्टमैंट में नियुक्त एक अधिकारी को चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया

वॉशिंगटन/बीजिंग:  अमरीका के स्टेट डिपार्टमैंट में नियुक्त एक अधिकारी को चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। फेडरल कोर्ट में इस अधिकारी पर केस भी चल रहा है। उस पर इल्जाम है कि उसने अमरीका से जुड़ी जरूरी जानकारियां चीन को दीं और बदले में हजारों डॉलर की कीमत और तोहफे वसूले। कैंडेस क्लिबोर्न नाम की इस अधिकारी को वॉशिंगटन स्थित एक अदालत में पेश किया गया। उस पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) से झूठ बोलने का भी आरोप है। क्लिबोर्न पर इल्जाम है कि वह पिछले कई सालों से चीन की खुफिया एजैंसी के 2 अधिकारियों के साथ संपर्क में थीं।

'द गार्डियन' में छपी एक खबर के मुताबिक, 60 साल की क्लिबोर्न सीक्रिट सिक्यॉरिटी क्लियरंस विभाग में एक वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी हैं। उनपर चीनी अधिकारियों से ऐपल लैपटॉप, आईफोन और हजारों डॉलर की राशि लेने का आरोप है। बताया जा रहा है कि क्लिबोर्न को पता था कि वे दोनों अधिकारी चीनी गुप्तचर थे। क्लिबोर्न के एक रिश्तेदार ने भी कथित तौर पर चीनी अधिकारियों से तोहफे लिए। अगस्त 2013 में जब क्लिबोर्न का यह रिश्तेदार चीन में रहकर पढ़ाई कर रहा था, तब उसने एक गंभीर अपराध भी किया था, लेकिन चीन के खुफिया अधिकारियों ने उसे पुलिस जांच से बचा लिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!