ICC महिला वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची  मिताली

Edited By ,Updated: 15 Feb, 2017 08:36 AM

mithali raj reaches no 2 spot in icc odi rankings for women

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज जारी ताजा एमआरएफ टायर्स आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान ..

कोलंबो : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज जारी ताजा एमआरएफ टायर्स आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई। अन्य भारतीयों में दीप्ति शर्मा और थिरूष कामिनी की सलामी जोड़ी शामिल हैं जो अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहीं। दीप्ति ने 17 पायदान की छलांग लगायी जिससे वह 38वें स्थान पर जबकि कामिनी 11 पायदान के फायदे से 41वें स्थान पर पहुंची।   

बांग्लादेश की कप्तान रूमाना अहमद को भी 4 पायदान का लाभ हुआ जिससे वह 31वें स्थान पर जबकि पाकिस्तान की नैन आबिदी दो पायदान के फायदे से 26वेें स्थान पर पहुंच गई।  गेंदबाजों में सना मीर दो पायदान की छलांग से 7वें स्थान पर हैं जबकि भारत की बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट (3 पायदान के लाभ से 11वें स्थान), दक्षिण अफ्रीका की लेग स्पिनर सुन लुस (6 पायदान के फायदे से 28वें स्थान), रूमाना अहमद (4 पायदान का फायदा, 29वें स्थान) और श्रीलंका की कप्तान इनोका रणवीर (5 पायदान का लाभ, 33वां स्थान) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।   

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान वान निकर्क ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान उपर कदम बढ़ाये जिससे वह 12वें स्थान पर जबकि अपनी लेग स्पिन से गेंदबाजों में दो पायदान के लाभ से 15वें स्थान पर पहुंची।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!