पैराएथलीट ने एयरलाइन पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Aug, 2017 11:30 PM

parathlete blames airline for misbehaving

एक पैरा एथलीट ने आज आरोप लगाया कि निजी एयरलाइन के क्रू सदस्यों ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया और उन्हें जबरदस्ती विमान से उतार दिया। हालां

नई दिल्ली: एक पैरा एथलीट ने आज आरोप लगाया कि निजी एयरलाइन के क्रू सदस्यों ने उनके साथ दुव्र्यवहार किया और उन्हें जबरदस्ती विमान से उतार दिया। हालांकि एयरलाइन ने इन दावों से इनकार किया। व्हीलचेयर टेनिस खिलाड़ी मधु बागरी ने कहा कि उन्होंने खुद हैदराबाद से तिरूपति के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट बुक की थी जिसे सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरनी थी। लेकिन उन्हें बाद में विमान से उतार दिया गया। एथलीट के मुताबिक वह अपनी सीट तक नहीं पहुंच सकी क्योंकि उनकी व्हीलचेयर विमान में सीटों के बीच का स्थान इतना चौड़ा नहीं था कि उनकी व्हीलचेयर इसमें से निकल पाती।

जिससे उनकी क्रू सदस्यों के साथ बहस हो गई। बागरी ने कहा, ‘‘व्हीलचेयर के लिये सीटों के बीच की जगह चौड़ी नहीं थी जिससे तीसरी पंक्ति में अपनी सीट तक जाने के लिये पैदल चलकर या घिसटकर जाने के लिये कहा गया। जब मैंने क्रू के सदस्यों से कहा कि किसी तरह मुझे पहली पंक्ति की सीट पर ही बिठा दीजिए तो उन्होंने मुझे कहा कि यह आपात सीट है और दिव्यांग लोगों के बैठने के लिये प्रतिबंधित है।’’  उन्होंने शिकायत की, ‘‘उन्होंने मुझे मेरे सामान के साथ नीचे उतार दिया और मुझे हवाईअड्डे के आगमन सेक्शन पर छोड़ दिया और मुझे अपने गंतव्य पर जाने के लिये कोई समाधान नहीं दिया।’’

टेनिस खिलाड़ी ने फिर हवाईअड्डे के निदेशक को शिकायत जीत दर्ज करायी। एयरलाइन ने हालांकि दुव्र्यवहार से इनकार किया।  स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘विमान में पहुंचने के बाद यात्री पहली पंक्ति की सीट पर बैठने पर जोर देने लगी। क्यू400 बाम्बारडियर एयरक्राफ्ट में पहली पंक्ति की सारी सीटें आपात निकास के लिये हैं इसलिये किसी तरह की दिव्यांगता रखने वाले यात्रियों को डीजीसीए नियमों के अनुसार इन सीटों पर बैठने की अनुमति नहीं दी जाती। ’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!