Edited By Radhika,Updated: 26 May, 2023 01:25 PM

बेंगलुरू बेस्ड ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने बीते दिन मार्केट में सिंपल वन एनर्जी का नया स्कूटर लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने मार्केट में 2 साल बाद एंट्री की है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वे नए प्रोडक्ट्स पर काम भी कर रही हैं और उन्हें 2025...
ऑटो डेस्क: बेंगलुरू बेस्ड ईवी स्टार्टअप सिंपल एनर्जी ने बीते दिन मार्केट में सिंपल वन एनर्जी का नया स्कूटर लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने मार्केट में 2 साल बाद एंट्री की है। इसके अलावा कंपनी ने बताया कि वे नए प्रोडक्ट्स पर काम भी कर रही हैं और उन्हें 2025 तक पेश किया जाएगा।
“हम दो और इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम कर रहे हैं जो अगले 18 महीनों के भीतर लॉन्च की जाएगी। हम एक इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि यह 2025 तक लॉन्च हो जाएगी। हमारा लक्ष्य पावरट्रेन दक्षता में सुधार करना है और हम उसके लिए एक नई मोटर तकनीक भी बना रहे हैं और यह चुंबक रहित होगी। इसके अलावा, हम एक मजबूत हाइब्रिड कार के विकल्प की भी तलाश कर रहे हैं,”
उम्मीद है कि आने वाले स्कूटर की कीमत कम होगी और यह सिंपल वन के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। संभावना है कि आने वाले महीने के अंदर इसका प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा।