Volkswagen इंडिया 2026 में लॉन्च करेगी कॉम्पैक्ट SUV, Skoda Kylaq पर होगी आधारित

Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Oct, 2024 05:15 PM

volkswagen readying kylaq based compact suv for 2026

Volkswagen इंडिया 2026 में एक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने जा रही है, जो मूल रूप से Skoda Kylaq पर आधारित होगी। यह गाड़ी अगले महीने अपने वैश्विक लॉन्च के लिए तैयार है। हालांकि, Volkswagen की कॉम्पैक्ट SUV में कंपनी की डिज़ाइन भाषा के अनुसार महत्वपूर्ण...

ऑटो डेस्क. Volkswagen इंडिया 2026 में एक कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने जा रही है, जो मूल रूप से Skoda Kylaq पर आधारित होगी। यह गाड़ी अगले महीने अपने वैश्विक लॉन्च के लिए तैयार है। हालांकि, Volkswagen की कॉम्पैक्ट SUV में कंपनी की डिज़ाइन भाषा के अनुसार महत्वपूर्ण  बदलाव होंगे।

Volkswagen की नई कॉम्पैक्ट SUV में क्या होगा खास

प्लेटफॉर्म: Kylaq MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।

पहिए: इसमें स्पोर्टी 17 इंच के काले अलॉय व्हील होंगे।

इंटीरियर: Kylaq में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.1 इंच का टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

सुरक्षा सुविधाएं: इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसी सुरक्षा सुविधाएँ होंगी।

अतिरिक्त सुरक्षा: इसमें ब्रेक डिस्क वाइपिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, पैसेंजर एयरबैग डिएक्टिवेशन, मल्टी-कॉलिजन ब्रेकिंग और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी होंगे।

इंजन: Skoda Kylaq में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 114hp की पावर और 178 Nm का टॉर्क प्रदान करेगा।

मुकाबला और कीमत

Volkswagen की आगामी कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV3XO, Nissan Magnite और Kia Sonet को टक्कर देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, Skoda Kylaq के बेस मॉडल की कीमत 8.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम निर्धारित की गई है। नई Volkswagen SUV की कीमत भी Kylaq के समान रेंज में हो सकती है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!