Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 May, 2024 01:00 PM
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (पहले अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने एस्सार ट्रांसको लिमिटेड (ईटीएल) के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। कंपनी ने जानकारी दी कि अधिग्रहण 15 मई को पूरा हुआ।
नई दिल्लीः अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (पहले अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने एस्सार ट्रांसको लिमिटेड (ईटीएल) के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। कंपनी ने जानकारी दी कि अधिग्रहण 15 मई को पूरा हुआ।
कंपनी ने जारी किया बयान
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के बयान के अनुसार, शेयर अधिग्रहण जून 2022 में हस्ताक्षरित निश्चित समझौतों के तहत हुआ। बयान में कहा गया, ‘‘अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने 1,900 करोड़ रुपए के एंटरप्राइज वैल्यू के लिए आवश्यक नियामक तथा अन्य अनुमोदन हासिल करने के बाद एस्सार ट्रांसको लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली। इस अधिग्रहण में मध्य प्रदेश में महान को छत्तीसगढ़ में सिपत पूलिंग सबस्टेशन से जोड़ने वाली पूरी तरह से चालू 400 केवी, 673 सर्किट किलोमीटर अंतर-राज्य ‘ट्रांसमिशन लाइन’ शामिल है।’’
यह प्रोजेक्ट केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) विनियमित रिटर्न ढांचे के तहत संचालित होती है और 22 सितंबर 2018 को शुरू की गई थी। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी अडानी ट्रांसमिशन स्टेप टू लिमिटेड ने 1,900 करोड़ रुपए में एस्सार ट्रांसको लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। महान-सीपत ट्रांसमिशन नेटवर्क के अधिग्रहण से मध्य भारत में 3,373 सर्किट किलोमीटर की चार परिचालन परिसंपत्तियों के साथ एईएसएल की उपस्थिति मजबूत होगी।