PM मोदी आज रहेंगे गुजरात के दौरे पर, एकता दिवस में होंगे शामिल, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 31 Oct, 2024 05:31 AM

read the major news of the country in morning news brief

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वह एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे।

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वह एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे। 
PunjabKesari
अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राजनाथ सिंह 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू 31 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह सशस्त्र बलों के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे और एक संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। 

पूर्वी लद्दाख : सैनिकों की वापसी हुई, जल्द शुरू होगी गश्त 
भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग से सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है और इसी के साथ आज यानी 31 अक्टूबर तक गश्त शुरू हो जाएगी। सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को दिवाली के मौके पर दोनों पक्षों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान होगा। 

आंध्र प्रदेश में दीपावली पर एन चंद्रबाबू नायडू देंगे बड़ा तोहफा, मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर
आंध्र प्रदेश में दीपावली के अवसर पर एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। दीपम योजना के तहत 31 अक्टूबर से लोगों को मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे।

दिवाली : दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन सेवा आज रात 10 बजे तक 
दिल्ली मेट्रो बृहस्पतिवार को अपनी आखिरी ट्रेन सेवा सामान्य समय रात 11 बजे के बजाय रात 10 बजे शुरू करेगी। दिवाली के त्योहार के मद्देनजर, बृहस्पतिवार को मेट्रो ट्रेन की आखिरी सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी। 

भारत ने अंग्रेजों से वापस लिया अपना सोना, 6 महीनों में 102 टन Gold RBI की तिजोरियों में ट्रांसफर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल के महीनों में अपने सोने के भंडार में उल्लेखनीय वृद्धि की है। अप्रैल से सितंबर 2024 के दौरान RBI ने अपने घरेलू भंडार में 102 टन सोना जोड़ा, जिससे 30 सितंबर 2024 तक इसका कुल स्थानीय भंडार 510.46 टन हो गया। 31 मार्च 2024 तक यह भंडार 408 टन था। विदेशी मुद्रा भंडार पर जारी छमाही रिपोर्ट में बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आरबीआई ने अपने कुल भंडार में 32 टन सोने की बढ़ोतरी की, जिससे यह 854.73 टन तक पहुंच गया। 

तेजपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को असम के तेजपुर में 4 कोर मुख्यालय में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बुनियादी ढांचे के विकास की समीक्षा भी की। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बाराखाना के दौरान सैनिकों को संबोधित करते हुए राजनाथ ने एलएसी के साथ कुछ क्षेत्रों में जमीनी स्थिति को बहाल करने के लिए भारत और चीन के बीच बनी सहमति का जिक्र किया। 

उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में शुरू हुआ नया सिस्टम, अब प्रसाद के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन
मध्यप्रदेश के उज्जैन में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर ऐसा मंदिर बनने जा रहा है, जहां स्वचालित वेंडिंग मशीन से श्रद्धालुओं को प्रसाद की सुविधा उपलब्ध रहेगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भक्तों द्वारा क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने के बाद प्रसाद के कूप से लड्डू का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। इसके लिए मंदिर समिति ने कोयंबटूर की 5 जी टेक्नोलॉजी नामक कंपनी को ऑटोमेटिक मशीन का ऑडर्र दिया है। मशीन से 100 ग्राम 200 ग्राम और 500 ग्राम लड्डू के पैकेट श्रद्धालु प्राप्त कर सकेंगे। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!