एयर इंडिया ने 25 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए 2 ड्रीमलाइनर को बिक्री के लिए रखा

Edited By ,Updated: 21 Feb, 2017 06:09 PM

air india puts 2 dreamliners on sale to raise usd 250 mn

सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइंस एयर इंडिया ने अल्पकालीन कर्ज लौटाने के मकसद से 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,700 करोड़ रुपए) जुटाने के लिए 2 और ड्रीमलाइनर (बोइंग 787-800) को बिक्री के लिये रखा है।

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइंस एयर इंडिया ने अल्पकालीन कर्ज लौटाने के मकसद से 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,700 करोड़ रुपए) जुटाने के लिए 2 और ड्रीमलाइनर (बोइंग 787-800) को बिक्री के लिये रखा है। एयरलाइंस ने यह कर्ज इन विमानों की खरीद के लिये लिया था। एयर इंडिया ने अपनी आमंत्रण पेशकश दस्तावेज में कहा है कि वह 3 साल के विस्तार विकल्प के साथ इन दोनों बोइंग 787-800 विमानों को वापस पट्टे पर लेगी।  

एयर इंडिया को ये दोनों विमान पिछले नवंबर और इस वर्ष जनवरी में मिले थे। बिक्री और पट्टे पर वापस (एसएलबी) व्यवस्था के तहत बिक्रेता खरीदार से संपत्ति दीर्घकालीन अवधि के लिये वापस पट्टे पर ले सकता है और बिना इसे खरीदे इसका निरंतर उपयोग कर सकता है। एयरलाइन ने प्रत्येक विमान के लिए आरक्षित खरीद कीमत 12.5 करोड़ डॉलर (836 करोड़ रुपए) रखी है। फिलहाल एयरलाइन के बेड़े में 23 ड्रीमलाइनर विमान हैं। एयर इंडिया एसएलबी व्यवस्था के तहत पहले ही 21 ड्रीमलाइनर को बेचकर और उसे वापस पट्टे पर ले चुकी है।

अपने बेड़े के विस्तार के लिए एयर इंडिया ने 2006 में बोइंग को 68 विमानों-27 ड्रीमलाइनर, 15 बी777-300 ईआर, आठ बी777-200एलआरएस तथा 18 बी-737-800 का आर्डर दिया था।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!