बुरी तरह प्रभावित हुई विमानन सेवाएं, जानिए 2020 व 2021 में कितना होगा कंपनियों को नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Nov, 2020 04:02 PM

aviation services severely affected know how much

वैश्विक स्तर पर विमानन कंपनियों का नुकसान 2020 में 118.5 अरब डॉलर और 2021 में 38.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। विमानन कंपनियों के वैश्विक संगठन अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (आईएटीए) के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को

बिजनेस डेस्कः वैश्विक स्तर पर विमानन कंपनियों का नुकसान 2020 में 118.5 अरब डॉलर और 2021 में 38.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। विमानन कंपनियों के वैश्विक संगठन अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (आईएटीए) के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि यह जून में लगाए गए अनुमान से खराब स्थिति है। 

काफी निराशाजनक रही दूसरी छमाही  
आईएटीए के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रायन पियर्से ने कहा कि 2020 की दूसरी छमाही काफी निराशाजनक रही। जून में वैश्विक स्तर पर विमानन कंपनियों को 2020 में 84.3 अरब डॉलर और 2021 में 15.1 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया था। कोरोना वायरस महामारी के चलते लगे यात्रा प्रतिबंधों की वजह से 2020 में वैश्विक हवाई यातायात में बेहद कमी आई है। 

पियर्से ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, 'चालू वर्ष की दूसरी छमाही काफी निराशाजनक रही है। इसके चलते हमें अपने अनुमानों को और नीचे गिराने पर मजबूर होना पड़ा है। 2020 में विमानन उद्योग को कुल 118.5 अरब डॉलर के नुकसान होने का अनुमान है।'

हवाई यात्रा में 2024 तक बन पाएगी 2019 जैसी स्थिति
पहले आईएटीए के सीईओ एलेक्जेंडर डि जुनियाक ने कहा था कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते रेवेन्यू पैसेंजर किलोमीटर (राजस्व यात्री किलोमीटर) अपनी 2019 की स्थिति में साल 2024 तक लौट सकेगा। उन्होंने कहा, 'अब हमें लगता है कि यह साल 2024 होगा जब रेवेन्यू पैसेंजर किलोमीटर अपनी 2019 वाली स्थिति में लौट पाएगा।' उन्होंने कहा कि अगर वायरस पर नियंत्रण पाने में या वैक्सीन विकसित करने में हम सफल नहीं हुए तो यह समय सीमा और आगे भी बढ़ सकती है। कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से हवाई यात्रा सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!