जिला दर जिला 50 खरब डॉलर की बनेगी भारतीय अर्थव्यवस्थाः प्रभु

Edited By Supreet Kaur,Updated: 18 Apr, 2018 03:04 PM

district rate will be of 50 trillion dollar of indian economy

सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ाकर 50 खरब डॉलर पर पहंचाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार ने जिला दर जिला फोकस करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है।

नई दिल्लीः सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ाकर 50 खरब डॉलर पर पहंचाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार ने जिला दर जिला फोकस करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु आज बताया कि हर जिले की विकास दर में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी से राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 50 खरब डॉलर पर पहुंचाने का सपना साकार हो सकेगा। यह लक्ष्य हासिल करने के लिए ‘जिला योजना’ बनाई जाएगी। योजना के तहत हर जिले में मौजूद संसाधनों, वहां की खेती, उद्योग तथा सेवाओं तथा विशेषताओं का आंकलन कर उनके विकास के लिए विशेष खाका तैयार किया जाएगा।

प्रभु ने बताया कि हर जिले के लिए कौशल विकास, कारोबार की आसानी, ऋण की उपलब्धता आदि पर ध्यान दिया जाएगा। योजनाओं को कार्यरूप देने के लिए राज्य सरकारों तथा जिला प्रशासन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आरंभिक चरण में योजना के क्रियान्वयन के लिए छह जिलों को चुना गया है। ये जिले हैं महाराष्ट्र का सिन्धुदुर्ग और रत्नागिरी, उत्तर प्रदेश का वाराणसी, बिहार का मुजफ्फरपुर, आंध्र प्रदेश का विशाखापटनम और हिमाचल प्रदेश का सोलन।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के नेतृत्व में एक संचालन समिति योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करेगी। समिति में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय तथा आरंभिक चरण के पांचों राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन राज्यों में मौजूद भारतीय प्रबंधन संस्थान जिलों के विकास के लिए योजना तैयार करेंगे। जिला स्तर पर एक क्रियान्वयन समिति बनाने का भी प्रावधान है जिसके प्रमुख जिलाधीश होंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!