अपने फैसले से पलटी Emirates एयरलाइन, अब विमान में मिलेगा हिंदू भोजन

Edited By Supreet Kaur,Updated: 05 Jul, 2018 12:33 PM

emirates airline change decision will now get hindu food

प्रमुख इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनी अमीरात ने अपनी उड़ानों में ‘हिंदू भोजन’ का विकल्प समाप्त करने का फैसला रद्द कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उसने यह कदम ग्राहकों की राय के आधार पर उठाया है। एक दिन पहले ही कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपनी उड़ानों...

बिजनेस डेस्क(अनिल सलवान): प्रमुख इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनी अमीरात ने अपनी उड़ानों में ‘हिंदू भोजन’ का विकल्प समाप्त करने का फैसला रद्द कर दिया है। कंपनी का कहना है कि उसने यह कदम ग्राहकों की राय के आधार पर उठाया है। एक दिन पहले ही कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अपनी उड़ानों में ‘हिंदू भोजन’ का विकल्प समाप्त कर रही है और उसके हिंदू यात्री अब ‘क्षेत्र विशेष के शाकाहारी व विशेष व्यंजनों’ में से कुछ चुन सकते हैं।

PunjabKesari

पहले दिया था बंद करने का ऑर्डर
कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘ग्राहकों से मिली टिप्पणियों व राय के आधार पर अमीरात अपनी उड़ानों में ‘हिंदू भोजन’ का विकल्प जारी रखने की पुष्टि करती है।’ इसका कहना है कि इससे उसके हिंदू यात्रियों को सुविधा रहेगी। दुबई की यह कंपनी अनेक भारतीय शहरों के लिए उड़ानों का परिचालन करती है। इससे पहले मंगलवार को कंपनी ने एक बयान में कहा था, ‘ग्राहकों को उपलब्ध उत्पादों व सेवाओं की नियमित समीक्षा के तहत अमीरात हिंदू भोजन के विकल्प को बंद करने की पुष्टि करती है।’ कंपनी ने कहा था कि उसके हिंदू यात्री अब क्षेत्र विशेष के शाकाहारी व विशेष व्यंजनों में से किसी के लिए आर्डर कर सकते हैं। कंपनी शाकाहारी जैन भोजन व भारतीय शाकाहारी भोजन आदि की पेशकश करती है।

PunjabKesari

क्या होता है हिंदू भोजन? 
यह खाना खासतौर पर हिंदू समुदाय के यात्रियों के लिए होता है जो शाकाहारी नहीं होते और मीट, मछली, अंडा और डेरी प्रॉडक्ट्स खाते हैं। हालांकि, इस खाने में बीफ नहीं होता है। अमीरात कई स्वास्थ्य और आहार संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भोजन विकल्प भी प्रदान कर रहा है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!