मालिक के लापता होने से निवेशक परेशान, CCD के शेयर 20 फीसदी गिरे

Edited By Supreet Kaur,Updated: 30 Jul, 2019 12:03 PM

investors worried due to missing owner shares of ccd dropped 20 percent

देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के मालिक और पूर्व मुख्‍यमंत्री एसएम कृष्‍णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर आने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई है। सिद्धार्थ के सोमवार शाम से अचानक लापता होने...

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के मालिक और पूर्व मुख्‍यमंत्री एसएम कृष्‍णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर आने के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई है। सिद्धार्थ के सोमवार शाम से अचानक लापता होने से निवेशकों ने अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया है।
PunjabKesariशेयरों में 20 फीसदी की गिरावट
बता दें सोमवार को कारोबार के अंत में सीसीडी का शेयर 191.75 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। मंगलवार सुबह कारोबार शुरू होने के कुछ देर बार ही यह 20 फीसदी यानी 38.35 रुपए की गिरावट के साथ 153.40 के स्तर पर पहुंचा गया। इसके साथ ही इस शेयर में लोअर सर्किट लग गया है।
PunjabKesari7000 करोड़ रुपए का कर्ज
खबरों के मुताबिक वीजी सिद्धार्थ की कंपनी पर 7000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है। गौरतलब है कि CCD के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ सोमवार की शाम से लापता चल रहे हैं। आखिरी बार उन्हें बेंगलुरू से 375 किलोमीटर दूर मंगलुरु की नेत्रावती नदी के पास देखा गया। वो अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी में थे और फोन पर बात कर रहे थे। यहां गाड़ी रुकवाकर वो उतर गए और एक घंटे तक वापस नहीं आए। ड्राइवर को जब वो ढूंढने पर नहीं मिले, तब उसने परिवार वालों को सूचना दी। दक्षिण कन्नड़ पुलिस प्रशासन इस नदी में हेलीकॉप्टर और बोट से सर्च ऑपरेशन चला रहा है। इस बीच उनका एक पत्र भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो अपने काम में बुरी तरह असफल रहे हैं और अब हार मान रहे हैं।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!