दूसरा फ्रॉड सामने आने के बाद 11% गिरे PNB के शेयर, 4 हजार करोड़ घटी मार्केट वैल्यू

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jul, 2019 02:42 PM

pnb shares fell 11 after the second fraud and market value of 4 thousand crore

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक और फ्रॉड सामने आने के बाद सोमवार को बैंक का शेयर 11 फीसदी तक टूट गया। इससे कुछ ही घंटों के दौरान बैंक की मार्केट कैप लगभग 4 हजार करोड़ रुपए घटकर 33,500 करोड़ रुपए रह गई। पीएनबी ने शनिवार को ही 3,805 करोड़ रुपए के

मुंबई. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक और फ्रॉड सामने आने के बाद सोमवार को बैंक का शेयर 11 फीसदी तक टूट गया। इससे कुछ ही घंटों के दौरान बैंक की मार्केट कैप लगभग 4 हजार करोड़ रुपए घटकर 33,500 करोड़ रुपए रह गई। पीएनबी ने शनिवार को ही 3,805 करोड़ रुपए के स्कैम की सूचना दी थी, जिसका आरोप भूषण पावर एंड स्टील पर लगाया गया है।

PunjabKesari

कमजोरी के साथ खुला शेयर
सुबह पीएनबी का शेयर लगभग 5 फीसदी की कमजोरी के साथ 76.30 रुपए पर खुला और कुछ ही देर में 7.30 फीसदी कमजोर हो गया। एक एनालिस्ट के मुताबिक, ‘फॉरेंसिक ऑडिट का सामने आना भारतीय बैंकिंग सेक्टर के लिए गुड गवर्नैंस का एक अच्छा उदाहरण है। इससे निवेशकों में बैंक के प्रति भरोसा बढ़ेगा। हालांकि कुछ समय के लिए पीएनबी के शेयर में कमजोरी देखने को मिल सकती है।’

PunjabKesari

3805 करोड़ रुपए का हुआ फ्रॉड
इससे पहले शनिवार को बैंक ने 3,805 करोड़ रुपए के फ्रॉड की सूचना दी थी, जिसमें डॉमेस्टिक एक्सपोजर 3,191 करोड़ रुपए का है और 4.971 करोड़ डालर की हेराफेरी बैंक की दुबई ब्रांच और 3.851 करोड़ डॉलर की हेराफेरी हॉन्गकॉन्ग ब्रांच से संबंधित है। गौरतलब है कि भूषण पावर देश के उन 12 खातों में से एक है, जिनकी रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इनसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स के लिए पहचान की है।

PunjabKesari

भूषण पावर पर बहीखातों में गड़बड़ी का आरोप
पीएनबी ने कहा कि कंपनी बैंक के फंड का गलत इस्तेमाल किया और कंसोर्टियम लेंडर्स से फंड जुटाने के लिए बहीखातों में गड़बड़ी की। सरकार के स्वामित्व वाले बैंक में यह फंड तब सामने आया है, जबक वह नीरव मोदी स्कैम से उबरने का प्रयास कर रही है। नीरव मोदी स्कैम में बैंक को लगभग 11,400 करोड़ रुपए की चपत लगी थी। ब्लूमबर्ग के डाटा के मुताबिक, पीएनबी के शेयर की कवरिंग करने वालों में से तीन ने इसके लिए ‘बाय’ रेटिंग दे रखी है, वहीं 8 ने ‘होल्ड’ और 20 ने ‘सेल’ की रेटिंग दे रखी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!