RIL ने खरीदी US की कंपनी Radisys, 5G और IoT जैसे एरि‍या में JIO को मिलेगी मजबूती

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jun, 2018 02:41 PM

ril to acquire telecom solutions firm radi to accelerate 5g iot push

देश में 5G सेवाओं के विस्तार के लिए रिलायंस जियो ने तैयारी करना शुरू कर दी है इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्री ने अमेरिका की ओपन टेलि‍कॉम सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर Radisys को खरीदने के लि‍ए एग्रीमेंट पर साइन कि‍या है।

बिजनेस डेस्कः देश में 5G सेवाओं के विस्तार के लिए रिलायंस जियो ने तैयारी करना शुरू कर दी है इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्री ने अमेरिका की ओपन टेलि‍कॉम सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर Radisys को खरीदने के लि‍ए एग्रीमेंट पर साइन कि‍या है। शनिवार को रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से शेयर बाजार में यह जानकारी दी गई है। 

PunjabKesari

5जी और इंटरनेट ऑफ थिंग्‍स (IoT) जैसे फ्यूचर एरि‍या में Jio की स्थिति को मजबूत करने के इरादे से इस डील को पूरा कि‍या गया है। इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबि‍क, इस डील में करीब 7.4 करोड़ डॉलर की वैल्‍युुएशन शामि‍ल है। 

कंपनी के पास करीब 600 कर्मचारी
दोनों कंपनि‍यों ने एक संयुक्‍त बयान में कहा कि‍ Radisys का हेडक्‍वार्टर हि‍लस्‍बोरो, ओरेगन में है और कंपनी के पास करीब 600 कर्मचारी हैं। नैैस्‍डेक में लि‍स्‍टेड कंपनी Radisys के पास बेंगलुरू में इंजीनि‍यरिंग टीम होने के साथ-साथ दुनि‍या भर में सेल्‍स और सपोर्ट ऑफि‍स भी हैं।    
 
PunjabKesari

रि‍लायंस ने 1.72 डॉलर प्रति‍ शेयर के हि‍साब से की डील
बयान में कहा गया कि‍ Radisys कॉरपोरेशन ऑपन टेलि‍कॉम सॉल्‍यूशन की ग्‍लोबल लीडर है और इसे भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्‍टर कंपनी रि‍लायंस इंडस्‍ट्रीज लि‍मि‍टेड ने एग्रीमेंट के तहत 1.72 डॉलर प्रति‍ शेयर के हि‍साब से खरीदा है। Radisys को कैश डील के तहत खरीदा गया है। बयान में यह भी कहा गया कि‍ डील रेग्‍युलेटरी अप्रूवल के अधीन है और Radisys के शेयरहोल्‍डर्स की सहमति‍ के साथ है।  

PunjabKesari

आकाश अंबानी ने क्‍या कहा
रि‍लायंस जि‍यो के डायरेक्‍टर आकाश अंबानी ने कहा कि‍ Radisys की टॉप क्‍लास मैनजमेंट और इंजीनि‍यरिंग टीम से रि‍लायंस को इनोवेशन और सॉल्‍युुशन डेवलपमेंट में मदद देगी। इससे हमारे सॉफ्टवेयर पर केंद्रि‍त नेटवर्क और प्‍लेटफॉर्म को फायदा मि‍लने के साथ-साथ कंज्‍यूमर और एंत्रप्रेन्‍योर सेगमेंट को भी लाभ पहुंचेगा।    

इस डील से 5जी, IOT और ओपन के एरि‍या में जि‍यो के इनोवेशन और टेक्‍नोलॉजी पॉजि‍शन को बढ़ाने के मकसद से की गई है। Radisys के सीईओ ब्रायन ब्रोनसन ने कहा कि‍ Radisys की टीम स्‍वतंत्र रूप से काम करती रहेगी। इसके अलावा, रि‍लायंस की लीडरशि‍प और मजबूत मार्केट पॉजि‍शन से हम ओपन-सेंट्रि‍क ऐंड-टू-ऐंड सॉल्‍युुशन, लार्ज स्‍केल इंटि‍ग्रेशन को डेवलप करने की अपनी क्षमता को बढ़ा सकेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!