SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस ठप, बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Oct, 2020 12:09 PM

sbi online banking services down atm and pos machines functional

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस 13 अक्टूबर को ठप पड़ गई है। देश के सबसे बड़े बैंक ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। हालांकि बैंक का ATM और PoS (प्वाइंट ऑफ सेल्स) काम कर रहा है यानी आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं और कार्ड से शॉपिंग कर सकते...

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस 13 अक्टूबर को ठप पड़ गई है। देश के सबसे बड़े बैंक ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। हालांकि बैंक का ATM और PoS (प्वाइंट ऑफ सेल्स) काम कर रहा है यानी आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं और कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं।

PunjabKesari

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके अपने ग्राहकों से कहा है कि उसे असुविधा के लिए खेद है और ग्राहक थोड़ा सहयोग करें। जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। बैंक ने बताया कि कनेक्टिविटी इशू के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज को यूज करने में दिक्कत आ रही हैं। 

एसबीआई ने आगे कहा कि सेवाओं को दोपहर से पहले बहाल कर दिया जाएगा। कई एसबीआई ग्राहकों ने ग्लिच के बारे में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सूचित किया है। एसबीआई के YONO ऐप उपयोगकर्ता भी ऐप के जरिए अपने खातों को यूज करने असमर्थ हैं। 

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि बैंक को ट्विटर पर पोस्ट करने के बजाय यह महत्वपूर्ण नोटिस सभी ग्राहकों को एसएमएस के जरिए भेजा जाना चाहिए था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!