कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच स्पाइसजेट ने शनिवार को कहा कि उसने बहरीन के लिए अपनी पहली मालवाहक उड़ान भरी, जिसके जरिए करीब 17 टन चिकित्सा सामान की आपूर्ति की गई।
नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बीच स्पाइसजेट ने शनिवार को कहा कि उसने बहरीन के लिए अपनी पहली मालवाहक उड़ान भरी, जिसके जरिए करीब 17 टन चिकित्सा सामान की आपूर्ति की गई। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसका बी737 मालवाहक विमान मुंबई से बहरीन के लिए शुक्रवार देर रात रवाना हुआ।
कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के लिए भारत में 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू है और इस बीमारी से देश में अभी तक 37,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,200 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की यात्री विमान सेवाओं को रद्द कर दिया गया है।
हालांकि, मालवाहक सेवाओं और विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा मंजूरी प्राप्त विशेष उड़ानों को इजाजत है। स्पाइसजेट ने कहा कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद वह अब तक 710 से अधिक उड़ानों में 5,100 टन से अधिक माल का परिवहन कर चुकी है, जिनमें 256 अंतरराष्ट्रीय मालवाहक उड़ाने शामिल हैं।
लोगों को मास्क पहनने को प्रोत्साहित कर रही हैं इंटरनेट कंपनियां, चला रही हैं अभियान
NEXT STORY