Breaking




पब्लिक हैल्थ का डिवीजनल अकाऊंट ऑफिसर 20,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By Ajay Chandigarh,Updated: 15 Mar, 2023 07:04 PM

asked for bribe in lieu of passing the bill of the contractor

एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा की टीम ने रोहतक जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक डिवीजनल अकाऊंट ऑफिसर को ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि...

चंडीगढ़,(बंसल): एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा की टीम ने रोहतक जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक डिवीजनल अकाऊंट ऑफिसर को ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी डिवीजनल अकाऊंट ऑफिसर विजय कुमार सिंह जिला बक्सर, बिहार का मूल निवासी है और वर्तमान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में डिवीजन नंबर-2 रोहतक में कार्यरत था।

 

 


विशाल नगर, रोहतक निवासी सुंदर सिंह ने ए.सी.बी. को दी गई शिकायत में बताया कि वह पब्लिक हैल्थ डिवीजन नंबर 2 रोहतक में ठेकेदारी का काम करता है। उसने सांपला सब-डिवीजन के वाटर सप्लाई के लीकेज और ट्यूबवैल लगवाने के कार्य लिए थे, जिनके बिल पास होने के लिए आरोपी डिवीजनल अकाऊंट ऑफिसर विजय कुमार सिंह के पास लंबित थे। इन बिलों को पास करने के लिए आरोपी अधिकारी ने 22,000 रुपए मांगे। इसके लिए आरोपी 2000 रुपए पहले ही ले चुका था और अब 20,000 रुपए की डिमांड कर रहा है।

 

शिकायत मिलने पर तथ्यों की जांच के बाद ए.सी.बी. की टीम ने छापेमारी कर आरोपी डिवीजनल अकाऊंट ऑफिसर विजय कुमार सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। इस दौरान उससे रिश्वत में लिए गए 20,000 रुपए बरामद कर उसके खिलाफ ए.सी.बी. थाना रोहतक में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!