भारत में डायरैक्ट सेलिंग का मार्कीट 22 हजार करोड़ रुपए पार : नागर

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 11:10 PM

the direct selling market in india has crossed 22 thousand crores

हरियाणा पश्चिमोत्तर में डायरैक्ट सैलिंग में अग्रणी, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ ने दर्ज की उच्च वृद्धि दर

चंडीगढ़ : हरियाणा ने वर्ष 2023-24 के दौरान डायरेक्ट सैलिंग क्षेत्र में 1041 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर पश्चिमोत्तर राज्यों में लगातार प्रथम, उत्तरी क्षेत्र में दूसरा और देश में सातवां स्थान बरकरार रखा है जबकि पश्चिमोत्तर के अन्य राज्य जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ ने इस अवधि में कारोबार में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। देश में डायरैक्ट सैलिंग उद्योग की शीर्ष संस्था इंडियन डायरैक्ट सैलिंग एसोसिएशन (आई.डी.एस.ए.) ने शुक्रवार को यहां आयोजित 'नॉर्दर्न डायरैक्ट सेलिंग समिट' में पेश किए  गए एक सर्वेक्षण के माध्यम से यह जानकारी दी। 


सम्मेलन में पहुंचे हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर के कहा कि महिला शक्ति की महिमा को हमारी सरकार ने हमेशा से प्रोत्साहित किया है। हमने लाडली योजना और ड्रोन दीदी जैसी कई योजनाएं लागू की और पंचायत में महिला आरक्षण को साकार रूप दिया है। नागर शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित इंडियन डायरैक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आई.डी.एस.ए.) के हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के क्षेत्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी को सराहते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि यहां मौजूद एक-एक महिला देश प्रदेश के विकास की एक मजबूत कड़ी है। आंकड़े बताते हैं कि भारत में डायरैक्ट सेलिंग का मार्कीट अब 22 हजार करोड़ रुपए को पार कर चुका है। इस कारोबार से लगभग 88 लाख लोगों का जुड़ना दर्शाता है कि यह उद्योग उन्हें बिना किसी निवेश के रोजगार तथा आजीविका और आय के वैकल्पिक साधन उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों और कालेजों से डिग्री लेकर निकलने वाला युवा वर्ग भी इस कारोबार से जुड़ रहा है और इसे एक बेहतर करियर के तौर पर देखने लगा है जोकि सराहनीय है। 


50 से अधिक महिला उद्यमियों को सम्मानित किया 
इस अवसर पर नागर ने 50 से अधिक महिला उद्यमियों को डायरैक्ट सेलिंग क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई दी। नागर ने डायरैक्ट सेलिंग कंपनियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें उत्पादों में नवाचार और नए उद्योगों की विविधता को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान एक शार्ट फिल्म के माध्यम से डायरैक्ट सेलिंग के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को दर्शाया गया और सक्सैस स्टोरीज के बारे में बताया गया। इस अवसर पर आई.डी.एस.ए. के चेयरमैन विवेक कटोच ने कहा कि हरियाणा ने वर्ष 2023-2024 के दौरान डायरैक्ट सेलिंग क्षेत्र में 1041 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर पश्चिमीयतर राज्यों में लगातार प्रथम, उत्तरी क्षत्र में दूसरा और देश में 7वां स्थान बरकरार रखा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के प्रधान सचिव डी. सुरेश ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत सी सुनहरी संभावनाएं हैं। 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!