समर वेकेशन : चंडीगढ़-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से

Edited By ,Updated: 20 Jan, 2017 11:38 AM

summer vacation  chandigarh special train between gorakhpur from march 9

होली व समर वकेशन के दौरान ट्रेनों में अधिक भीड़भाड होने के चलते रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है जो 9 मार्च से 26 जून तक चलेगी।

चंडीगढ़ (लल्लन): होली व समर वकेशन के दौरान ट्रेनों में अधिक भीड़भाड होने के चलते रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है जो 9 मार्च से 26 जून तक चलेगी। ट्रेन चंडीगढ़ से हर वीरवार तथा गोरखपुर से हर शुक्रवार को रवाना होगा। 

 

स्पैशल ट्रेन लगाएगी 34 फेरे
ट्रेन संख्या 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रैस स्पैशल (34 फेरे) रेलगाड़ी संख्या-04924 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रैस स्पैशल (17  फेरे) दिनांक 09.03.2017 से 29.06.2017  तक प्रत्येक वीरवार को चंडीगढ से रात 11.15 बजे चल कर अगले दिन शाम 05.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या-04923 गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक स्पैशल (17 फेरे) दिनांक 10.03.2017 से 30.06.2017 तक  प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात 10.10 बजे प्रस्थन कर अगले दिन दोपहर 02.25 बजे चंडीगढ पहुंचेगी। ट्रेन में 1 ए.सी.कोच, 2 थ्री ए.सी. कोच, दो वातानुकूलित 3 टीयर, 10 रिजर्वेशन कोच तथा 5 सामान्य कोच जोड़े जाएंगे। रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा गोंडा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 

 

अंबाला से सहारनपुर के लिए स्पैशल पैंसेजर
रेलगाड़ी संख्या 04921 सहारनपुर-अंबाला दैनिक एम.ई.एम.यू. स्पैशल रेलगाड़ी सहारपुर से सुबह 04.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 06.30 बजे अंबाला छावनी पहुंचेगी। वापसी में रेलगाड़ी संख्या-04922 अंबाला-सहारनपुर दैनिक एम.ई.एम.यू. अंबाला छावनी से रात 08.45 बजे प्रस्थान  कर उसी दिन रात 10.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या-04921/04922 सहारनपुर-अंबाला-सहारनपुर दैनिक एम.ई.एम.यू. स्पैशल दोनो दिशाओं में दिनांक 01.02.2017 से लेकर 30.06.2017 तक चलेगी। 

 

अभी से चल रही मारामारी 
होली पर्व के दौरान ट्रेनों में अधिक भीड़ होने से रेलवे ने होली के 6 दिन पहले स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ व अंबाला से यू.पी.व बिहार जाने वाली ट्रेनों में करीब मार्च के अङ्क्षतम सप्ताह तक वेटिंग संख्या 100 से अधिक हो गई है। लेकिन होली के बाद 13 मार्च से करीब सभी ट्रेनों में सीटें उपलबध हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!