Inspirational Context: आपकी एक सकारात्मक सोच करती है 100 नकारात्मक विचारों का अंत

Edited By Prachi Sharma,Updated: 16 Mar, 2024 12:42 PM

inspirational context

एक गरीब आदमी बड़ी मेहनत से एक एक-एक रुपया जोड़ कर मकान बनवाता है। उस मकान को बनवाने के लिए वह पिछले 20 वर्षों से एक-एक पैसे की बचत करता है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: एक गरीब आदमी बड़ी मेहनत से एक एक-एक रुपया जोड़ कर मकान बनवाता है। उस मकान को बनवाने के लिए वह पिछले 20 वर्षों से एक-एक पैसे की बचत करता है, ताकि उसका परिवार छोटे से झोंपड़े से निकल कर पक्के मकान में सुखी से रह सके।

आखिरकार एक दिन उसकी मेहनत और बचत रंग लाती है और मकान बन कर तैयार हो जाता है। तत्पश्चात पंडित जी से मुहूर्त निकलवा कर गृह प्रवेश के लिए शुभ दिन निश्चित किया जाता है लेकिन गृहप्रवेश के केवल 2 दिन पहले ही जबरदस्त भूकंप आता है और उसका मकान पूरी तरह ध्वस्त हो जाता है। 

PunjabKesari Inspirational Context

यह खबर जब उस आदमी को पता चलती है तो वह दौड़ा-दौड़ा बाजार जाता है और मिठाई खरीद कर ले आता है। मिठाई लेकर वह घटनास्थल पर पहुंचता है, जहां पर काफी लोग इकट्ठे होकर उसके मकान गिरने पर अफसोस जाहिर कर रहे थे - ओह बेचारे के साथ बहुत बुरा हुआ। कितनी मुश्किल से एक-एक पैसा जोड़कर मकान बनवाया था।

इसी प्रकार लोग आपस में तरह-तरह की बातें कर रहे थे। वह आदमी वहां पहुंचता है और झोले से मिठाई निकाल कर सबको बांटने लगता है। यह देखकर सभी लोग हैरान हो जाते हैं। तभी उसका एक मित्र उससे कहता है, कहीं तुम पागल तो नहीं हो गए हो, तु हारा घर गिर गया, तु हारी जीवन भर की कमाई बर्बाद हो गई और तुम खुश होकर मिठाई बांट रहे हो। 

PunjabKesari Inspirational Context

वह आदमी मुस्कुराते हुए कहता है, तुम इस घटना का सिर्फ नकारात्मक पक्ष देख रहे हो, इसलिए इसका सकारात्मक पक्ष तु हें दिखाई नहीं दे रहा। यह तो बहुत अच्छा हुआ कि मकान आज ही गिर गया। वरना तु हीं सोचो अगर यह मकान 2 दिनों के बाद गिरता तो मैं, मेरी पत्नी और बच्चे सभी मारे जा सकते थे। तब कितना बड़ा नुकसान होता!

शिक्षा: यही सकारात्मक और नकारात्मक सोच में अंतर है, यदि वह व्यक्ति नकारात्मक दृष्टिकोण से सोचता तो शायद वह नकारात्मकता का शिकार हो जाता, लेकिन केवल एक सोच के फर्क ने उसके दुख को सुख में परिवर्तित कर दिया। सुखी रहने के लिए सही सोच जरूरी है।

PunjabKesari Inspirational Context
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!