मुन्ना भाई MBBS में राजकुमार हिरानी के साथ जुड़ी अरशद वारसी उर्फ सर्किट की खास बात, जानें क्या कहा

Edited By Varsha Yadav,Updated: 09 Apr, 2024 04:19 PM

arshad warsi aka circuit s special talk with rajkumar hirani in munna bhai mbbs

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी एक ऐसे नाम हैं जिनके साथ हर एक्टर काम करने का सपना देखता है। बता दें कि वह इंडस्ट्री को बहुत सारी मनोरंजन से भरी यादगार फिल्में दे चुके हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी एक ऐसे नाम हैं जिनके साथ हर एक्टर काम करने का सपना देखता है। बता दें कि वह इंडस्ट्री को बहुत सारी मनोरंजन से भरी यादगार फिल्में दे चुके हैं। उन्हीं फिल्मों में से एक है मुन्ना भाई MBBS फ्रेंचाइजी, जिसमें अरशद वारसी द्वारा निभाया गया सर्किट का किरदार आज भी लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है। बता दे की फैंस और दर्शकों के बीच अरशद की इस किरदार को अलग-अलग तरीके से पसंद किया जाता है और इस रोल के बारे में उनका एक दिलचस्प नजरिया भी है।

 

एक्टर ने बताया कि उनके सर्किट के किरदार ने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा है। लेकिन यह एक रिस्क भी था, जिसे राजकुमार हिरानी ने एक्टर को एक्टिंग के मामले में फ्रीडम देते हुए उठाया था और उन्हें इसका नतीजा सफलता के रूप में मिला। हाल ही में एक बातचीत के दौरान, अरशद वारसी ने बताया कि अगर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने भरोसा और क्रिएटिव फ्रीडम नहीं दी होती तो सर्किट एक अलग राह पर जा सकता था। उन्होंने कहा, "तुम देखो, वो रोल क्या था? विलेन के पीछे चार पांच लुखहे खड़े होते हैं ना, उनमें से मैं एक था। तुम मुझे बताओ कि उन चार लोगों जैसे कितने एक्टर तुम्हें याद हैं?"

 

आगे इस बारे में बात करते हुए अरशद ने बताया कि सर्किट उनके करियर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, उन्होंने कहा, "वह एक रिस्क था जो मैने उठाया था। यह मेरी किस्मत थी कि राजू मेरे साथ डायरेक्टर के रूप में थे और संजू मेरे को-एक्टर थे। विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे साफ-साफ बता दिया था कि मैं चार गुंडों में से एक बनूंगा, जिसकी थोड़ी एक्स्ट्रा लाइनें होंगी। वह बहुत ऑनेस्ट थे। मैं जानता था कि संजू एक बहुत ही सिक्योर एक्टर हैं। वह कभी इनसिक्योर नहीं थे और राजू ने मुझे वह फ्रीडम दी थी।"

 

अब यह इस बात का सबूत है कि राजकुमार हिरानी हमेशा अपने एक्ट्रेस की पसंदीदा डायरेक्टर रहे हैं। उनका काम करने का तरीका जहां एक्टर्स को पूरी आजादी देता है, वही वह उनके किरदार को आगे बढ़ाने में मदद भी करता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!