क्यों अविनाश ध्यानी ने बनाई नए बाल कलाकारों के साथ फिल्म, 7 तारीख़ को होगी रिलीज़

Edited By Varsha Yadav,Updated: 16 May, 2024 03:22 PM

why avinash dhyani made a film with new child actors will be released on 7th

कई फिल्म मेकर्स जब भी फिल्में बनाते हैं तो वो नामी - गिरामी एक्टर्स को अपनी फिल्मों में मुख्य नायक चाहते हैं, कई बड़े एक्टर्स के साथ काम करने के बाद अभिनेता/निर्देशक अविनाश ध्यानी ने अपने साथ मुख्य किरदार में उत्तराखंड के गांव तिमली के बच्चों को...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  कई फिल्म मेकर्स जब भी फिल्में बनाते हैं तो वो नामी - गिरामी एक्टर्स को अपनी फिल्मों में मुख्य नायक चाहते हैं, कई बड़े एक्टर्स के साथ काम करने के बाद अभिनेता/निर्देशक अविनाश ध्यानी ने अपने साथ मुख्य किरदार में उत्तराखंड के गांव तिमली के बच्चों को लेकर एक नई फिल्म "फूली" बनाई है, जो  की 7 जून 2024 ko देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी| 

 

"72 hours" और "Sumeru" जैसी फिल्में बनाने के बाद अविनाश अपनी आगामी फिल्मों में व्यस्त थे, इसी बीच उन्हें आशीष डबराल जो की तिमली गाँव में एक स्कूल "तिमली विद्यापीठ" चलाते हैं, ने वहाँ के बच्चों को सिनेमा की वर्कशॉप देने का आवेदन दिया, और अविनाश ध्यानी बच्चों को वर्कशॉप देने तिमली पहुँचे, जब वो वहाँ बच्चों से मिले तो उन्हे बच्चों का आत्म विश्वास देख कर लगा की ये बच्चे भी बड़ी फिल्मों में आने वाले बच्चों जैसे, फिल्मों में काम कर सकते हैं और नाम कमा सकते हैं | वहीं से उन्होंने सोचा की अब वो उन बच्चों के साथ फिल्म बनाएंगे, उन बच्चों को उन्होंने वहीं  7-8 महीने रह कर सिनेमा की बारीकियाँ सिखाई और उनके साथ फिल्म "फूली" बनाई|

 


 यही नहीं उनका मानना है कि जब वो वहां पहुंचे तो उन बच्चों की नज़रों में उन्होंने ख़ुद को किसी जादूगर जैसा पाया,जिसे वो सारे बच्चे एक उम्मीद से देख रहे थे, जिससे प्रेरणा लेकर उन्होंने फिल्म में जादूगर का किरदार लिखा है| फिल्म में फूली के जीवन में  जादूगर का आना उसके लिए सपने पूरे होने की उम्मीद दिखाया गया है| फिल्म नये बाल कलाकारों से भरी है, और बिल्कुल नये दृष्टिकोण से बनाई गयी है |

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!