हैकिंग से होटल कर दिया लॉक, लोगों की रिहाई के लिए की ये डिमांड

Edited By ,Updated: 01 Feb, 2017 02:53 PM

hackers lock hotel through computer  asks ransom to unlock

ऑस्ट्रिया के लेकसाइड अल्पाईन होटल में एक सुबह ताला लगा दिया गया...

वियनाः ऑस्ट्रिया के लेकसाइड अल्पाईन होटल में एक सुबह ताला लगा दिया गया। उस समय वहां आधा दर्जन लोग ठहरे हुए थे। इसके बाद हैकर्स ने ईमेल के द्वारा उन्हें रिहा करने के एवज में फिरौती की मांग की  । इस होटेल में इलेक्ट्ऱॉनिक चाभी की व्यवस्था है। अपराधियों ने होटेल के कंप्यूटर को हैक करके होटेल को लॉक कर दिया था, जिस कारण सभी लोग अंदर फंस गए।   घटना 22 जनवरी की है। फिरौती की रकम के तौर पर अपराधियों ने 2 बिटकॉइन्स (1 करोड़ 21 लाख रुपए) की मांग की थी। अपराधियों ने धमकी दी कि अगर होटेल दिन खत्म होने से पहले उन्हें यह रकम नहीं देता है, तो फिरौती की राशि दोगुनी हो जाएगी।

होटल के MD मे बताया कि ईमेल में अपराधियों ने 'बिटकॉइन वॉलिट' का ब्योरा भी दिया था। इसी अकाउंट में फिरौती की रकम जमा करने का निर्देश दिया गया था। यह होटल 111 साल पुराना है। होटल में ठहरे लोग मैनेजमेंट से शिकायत करने लगे कि उनके कमरे का इलेक्ट्ऱॉनिक लॉक काम नहीं कर रहा है। 
होटल के रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारियों ने जब नई इलेक्ट्रॉनिक चाभी बनाने की कोशिश की, तो यह प्रयास भी सफल नहीं हो पाया। ऐसे में होटेल प्रबंधन ने हैकर्स की मांग मानने का फैसला किया। 

सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह अपराध आधुनिक समय की पायरेसी का एक उदाहरण है। इसमें हैकर्स ने रैंसमवेयर नाम के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया। इस तरह के अपराध करने वाले ज्यादातर हैकर्स रूस और पूर्वी यूरोप में सक्रिय हैं। पुलिस के मुताबिक, ये अपराधी ज्यादातर बिटकॉइन में फिरौती मांगते हैं। बिटकॉइन एक डिजिटल करंसी है और इसे ट्रेस करना बेहद मुश्किल है।

इस तरह की वारदातों में पीड़ितों के पास एक ईमेल आता है। इसमें एक लिंक या फिर अटैचमेंट होता है, जिसमें रैंसमवेयर नाम का सॉफ्टवेयर होता है। यह सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की फाइल्स को इंस्क्रिप्ट कर लेता है और फिर उनके सिस्टम में सेंध लगाता है। जबतक फिरौती की रकम नहीं चुकाई जाती, तब तक यह लोगों को बंधक बनाकर रखता है। इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से अपराध को अंजाम देने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। ब्रिटिश पुलिस में पिछले 15 साल से साइबरक्राइम की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया, 'इस तकनीक का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इंटरनेट की मदद से किसी भी चीज को स्विच ऑन और ऑफ किया जा सकता है। इसकी मदद से कंप्यूटर क्या, कैमरा और बेबी मॉनिटर्स को भी ऑन और ऑफ किया जा सकता है।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!