बच्ची का एेसा नाम रख फंस गया दम्पति, कोर्ट ने दिया फौरन बदलने का आदेश

Edited By Tanuja,Updated: 26 May, 2018 10:03 AM

italian court orders parents to change daughter s name

इटली में एक दम्पति अपने बच्चे का  नाम रख कर फंस गया। एक कोर्ट ने वहां रहनेवाले इस दम्पित को उनकी बेटी का नाम बदलने का आदेश दिया है। कहा गया है कि अगर उन्होंने नाम नहीं बदला या उन्हें कोई और नाम समझ नहीं आया तो कोर्ट खुद ही कोई नाम रख देगा...

 रोमः इटली में एक दम्पति अपने बच्चे का  नाम रख कर फंस गया। एक कोर्ट ने वहां रहनेवाले इस दम्पित को उनकी बेटी का नाम बदलने का आदेश दिया है। कहा गया है कि अगर उन्होंने नाम नहीं बदला या उन्हें कोई और नाम समझ नहीं आया तो कोर्ट खुद ही कोई नाम रख देगा। इस कपल ने अपनी 18 महीने की बेटी का नाम 'ब्लू' रखा हुआ है, जिसपर कोर्ट को आपत्ति है। दम्पतिको कोर्ट की तरफ से सम्मन किया गया था। 

खबरों के मुताबिक, कोर्ट ने अपनी सुनवाई में कहा, 'यह एक मॉर्डन नाम है जो अंग्रेजी शब्दों के हिसाब से रखा गया है। यह किसी महिला या लड़की के हिसाब से ठीक नहीं बैठता।' इसके साथ ही कोर्ट ने लड़की के बर्थ सर्टिफिकेट और पासपोर्ट के नाम को भी बदलने का आदेश दिया है। इटली में राष्ट्रपति द्वारा एक कानून पारित किया जा चुका है। साल 2000 में लागू उस कानून के मुताबिक, बच्चों के नाम उनके लिंग के मुताबिक होने चाहिए। मतलब यहां बच्ची का नाम 'लड़कियों' जैसा होना चाहिए था। 

बता दें कि अमरीकी सिंगर बियॉन्से ने भी अपनी बेटी का नाम ब्लू ही रखा हुआ है। अब कपल कोर्ट में अपने पक्ष में दलील रखने पर विचार कर रहा है। कपल बियॉन्से के उदाहरण के अलावा इटली के कुछ पुराने आंकड़े भी दिखाएगा। खबरों के मुताबिक, ब्लू नाम इटली में पहले से इस्तेमाल हो रहा है। साल 2016 में इटली में 6 बच्चियों का नाम ब्लू रखा गया वहीं 2015 में भी 5 लड़कियों के घरवालों ने इस नाम को चुना। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!